हमीरपुर: डाक विभाग अब घरेलू गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि को डाकिये के माध्यम से सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाएगा. हालांकि सब्सिडी की राशि लेने के लिए उपभोक्ताओं का खाता इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में होना अनिवार्य है.
जानकारी के मुताबिक लाखों खाते इस योजना के तहत खोले गए हैं. वर्तमान समय में प्रत्येक घरेलू गैस सिलेंडर पर 39 रुपये सब्सिडी मिल रही है. डाक विभाग मंडल हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने खबर की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों का खाता इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में है वह पोस्टमैन के माध्यम से इसे घर पर ले सकते हैं. भारतीय डाक विभाग के निदेशक दिनेश मिस्त्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 15 लाख लोग इस बैंक से जुड़े हैं.
पोस्टल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा
इन उपभोक्ताओं को बिजली, पानी सहित कई तरह के बिलों पीपीएफ आरडी और सुकन्या समृद्धि की राशि जमा करवाने की सुविधा भी दी जा रही है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को ग्राहक को डाक विभाग के इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता जब सब्सिडी की राशि लेना चाहे तो संबंधित डाकघर में संपर्क कर सकता है. उपभोक्ता की तरफ से सूचना मिलने के बाद डाकिया घर पर नकद राशि देकर जाएगा. इन उपभोक्ताओं को अब घरेलू गैस सब्सिडी नकद देने की सुविधा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- ICDEOL में प्रोफेशनल कोर्सेज बंद होने से एचपीयू को नुकसान, डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से नहीं मिली अनुमति