ETV Bharat / state

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना ने मनाया पहला दीक्षांत समारोह, मेधावियों को किया सम्मानित - हमीरपुर

बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अंकिता मेहरा को गोल्ड मेडल, छवि गर्ग को सिल्वर व अवनी बरमीचा को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में वर्तिका टंडन को गोल्ड मेडल, थोतकुरा अनिरूद्ध को सिल्वर मेडल और रोशन कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:30 PM IST

हमीरपुर: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोहशुक्रवार कोएनआइटी हमीरपुर मेंमनाया गया. स्नातक दिवस के मौके पर एनआइटी हमीरपुर के सभागार में छह स्नातकों को पदक और 2014-18 बैच के 49 स्नातकों को डिग्रीयां दी गई.

स्नातक दिवस केमौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसवी राघवन (पूर्व पीएस सुरक्षा सलाहकार, पीएमओ) ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल व डिग्रियां बांटी. इस मौके पर निदेशक आइआइटी मंडी, एचपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सिकंदर कुमार, एचपीटीयू हमीरपुर के वाइस चांसलर प्रो एसपी बंसल और निदेशक एनआइटी हमीरपुर प्रो विनोद यादव मौजूद रहे. आईआईआईटी ऊना के निदेशक सेल्वकुमार ने प्रोफेसर टिमोथी ने सभी का स्वागत किया.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोह

इन छात्रों को बांटे गए मेडल
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अंकिता मेहरा को गोल्ड मेडल, छवि गर्ग को सिल्वर व अवनी बरमीचा को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में वर्तिका टंडन को गोल्ड मेडल, थोतकुरा अनिरूद्ध को सिल्वर मेडल और रोशन कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.

इन्हें दी गयी डिग्रीयां
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में अनय बिस्वास, शिवी वतस, प्रतीक गुप्ता, अंकिता मिश्रा, दीपक कपासिया, रवि कुमार, गौरव यादव, दिनेश कुमावत, अरविद, रिशव किरोदीवल, शाहदाब रईस, विजय लक्ष्मी, शिवम त्रिपाठी, विवान, छवी गर्ग, अवनी बरमीचा, गगन दीप, आधार गुप्ता, आकाश ओझा, निशांत शर्मा, मरीनल वात्सय, प्राजंल गौर, अमित कुमार राय, अंकित कुमार राज, एम गोमत रेडडी, ज्येश मेहरा, शिवम वर्मा को डिग्री दी गई.

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग में निहाल भारद्वाज, विपिन कुमार, रजत बंसल, कुशाग्रा दोरिया, शुभम गोयल, कार्तिम पाठक, अमनी प्रीत बमानिया, थोताकुरा अनिरूद्ध, चंद्रमोहन शर्मा, शिवशंकर सियाग, देवी दन दित्ता, आकाश कुमार, मोहन सूंकर, अंजनी कुमारी, अविनाश सिंह, रोशन कुमार, लता मीना, राकेश कुमार सैनी, प्रवन पांडेय, हर्ष वर्मा, वर्तिका टंडन, किरण श्रीकुमार को डिग्रीयां दी गई.

हमीरपुर: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोहशुक्रवार कोएनआइटी हमीरपुर मेंमनाया गया. स्नातक दिवस के मौके पर एनआइटी हमीरपुर के सभागार में छह स्नातकों को पदक और 2014-18 बैच के 49 स्नातकों को डिग्रीयां दी गई.

स्नातक दिवस केमौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसवी राघवन (पूर्व पीएस सुरक्षा सलाहकार, पीएमओ) ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल व डिग्रियां बांटी. इस मौके पर निदेशक आइआइटी मंडी, एचपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सिकंदर कुमार, एचपीटीयू हमीरपुर के वाइस चांसलर प्रो एसपी बंसल और निदेशक एनआइटी हमीरपुर प्रो विनोद यादव मौजूद रहे. आईआईआईटी ऊना के निदेशक सेल्वकुमार ने प्रोफेसर टिमोथी ने सभी का स्वागत किया.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोह

इन छात्रों को बांटे गए मेडल
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अंकिता मेहरा को गोल्ड मेडल, छवि गर्ग को सिल्वर व अवनी बरमीचा को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में वर्तिका टंडन को गोल्ड मेडल, थोतकुरा अनिरूद्ध को सिल्वर मेडल और रोशन कुमार को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया.

इन्हें दी गयी डिग्रीयां
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में अनय बिस्वास, शिवी वतस, प्रतीक गुप्ता, अंकिता मिश्रा, दीपक कपासिया, रवि कुमार, गौरव यादव, दिनेश कुमावत, अरविद, रिशव किरोदीवल, शाहदाब रईस, विजय लक्ष्मी, शिवम त्रिपाठी, विवान, छवी गर्ग, अवनी बरमीचा, गगन दीप, आधार गुप्ता, आकाश ओझा, निशांत शर्मा, मरीनल वात्सय, प्राजंल गौर, अमित कुमार राय, अंकित कुमार राज, एम गोमत रेडडी, ज्येश मेहरा, शिवम वर्मा को डिग्री दी गई.

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग में निहाल भारद्वाज, विपिन कुमार, रजत बंसल, कुशाग्रा दोरिया, शुभम गोयल, कार्तिम पाठक, अमनी प्रीत बमानिया, थोताकुरा अनिरूद्ध, चंद्रमोहन शर्मा, शिवशंकर सियाग, देवी दन दित्ता, आकाश कुमार, मोहन सूंकर, अंजनी कुमारी, अविनाश सिंह, रोशन कुमार, लता मीना, राकेश कुमार सैनी, प्रवन पांडेय, हर्ष वर्मा, वर्तिका टंडन, किरण श्रीकुमार को डिग्रीयां दी गई.


भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना ने हमीरपुर में मनाया दीक्षांत समारोह, छह विद्यार्थियों को दिए गये  मेडल, 49 विद्यार्थियों को मिली  डिग्रियां*
हमीरपुर
 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना का प्रथम दीक्षांत समारोह  शुक्रवार तको  एनआइटी हमीरपुर में  मनाया गया । स्नातक दिवस के मौक़े पर एनआइटी हमीरपुर के सभागार में छह स्नातकों को पदक व 2014-18 बैच के 49 स्नातकों को डिग्रीयाँ दी गयी ।
स्नातक दिवस के  मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. एस.वी. राघवन (पूर्व पी.एस. सुरक्षा सलाहकार,पी.एम.ओ.) ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मेडल व डिग्रियाँ देकर अलंकृत किया । इस मौक़े पर ट्रिप्पल आइ टी ऊना के निदेशक सेल्वकुमार ने प्रोफ़ेसर टिमोथी ,निदेशक आइआइटी मंडी, एचपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो सिकंदर कुमार , एचपीटीयू हमीरपुर के वाइस चांसलर प्रो एसपी बंसल तथा निदेशक एनआइटी हमीरपुर प्रो विनोद यादवा  का स्वागत किया।

इन छात्रों को दिए गये  मेडल 
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में अंकिता मेहरा को गोल्ड मेडल, छवि गर्ग को सिल्वर व अवनी बरमीचा को ब्रांज मेडल दिया गया। बीटेक इलैक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग में वर्तिका टंडन को गोल्ड मेडल, थोतकुरा अनिरूद्ध को सिल्वर मेडल व रोशन कुमार को ब्राउन मेडल से सम्मानित किया गया।

इन्हें दी गयी डिग्रियां 
बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग में अनय बिस्वास, शिवी वतस, प्रतीक गुप्ता, अंकिता मिश्रा, दीपक कपासिया, रवि कुमार, गौरव यादव, दिनेश कुमावत, अरविद, रिशव किरोदीवल, शाहदाब रईस, विजय लक्ष्मी, शिवम त्रिपाठी, विवान, छवी गर्ग, अवनी बरमीचा, गगन दीप, आधार गुप्ता, आकाश ओझा, निशांत शर्मा, मरीनल वात्सय, प्राजंल गौर, अमित कुमार राय, अंकित कुमार राज, एम गोमत रेडडी, ज्येश मेहरा, शिवम वर्मा हैं। वहीं बीटेक इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिग में निहाल भारद्वाज, विपिन कुमार, रजत बंसल, कुशाग्रा दोरिया, शुभम गोयल, कार्तिम पाठक, अमनी प्रीत बमानिया, थोताकुरा अनिरूद्ध, चंद्रमोहन शर्मा, शिवशंकर सियाग, देवी दन दित्ता, आकाश कुमार, मोहन सूंकर, अंजनी कुमारी, अविनाश सिंह, रोशन कुमार, लता मीना, राकेश कुमार सैनी, प्रवन पांडेय, हर्ष वर्मा, वर्तिका टंडन, किरण श्रीकुमार को दी गयीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.