हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 619 का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. पोस्ट कोड 619 की लिखित परीक्षा मत्स्य विभाग में उप निरीक्षक के 6 पदों पर भर्ती के लिए ली गई थी.
एचपीएसएससी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 2018 को किया गया था. मत्स्य विभाग में उप निरीक्षक के 6 पदों पर भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा को 21 अभ्यर्थियों ने पास किया है.
इन अभ्यर्थियों उतीर्ण की लिखित परीक्षा
619000044, 619000550, 619000604, 619000825, 619000979, 619000984, 619001314, 619001481, 619001714, 619002054, 619002078, 619002574, 619002637, 619002670, 619002688, 619003546, 619003776, 619004153, 619004176, 619004225, 619004620