ETV Bharat / state

NIT Hamirpur प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल पर हाउसकीपिंग कर्मचारी, कहा- हम नहीं करेंगे नालियां साफ

एनआईटी हमीरपुर में हाउसकीपिंग कर्मचारियों एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और सुबह 11 बजे सभी 90 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. कर्मचारियों का तर्क है कि प्रबंधन अपने कायदे कानून बना रहे हैं और जो उनका काम नहीं है उसके आदेश हाउसकीपिंग कर्मारियों को दिए जा रहे हैं.

Housekeeping staff protest against NIT Hamirpur management.
एनआईटी हमीरपुर में हड़ताल पर गए हाउसकीपिंग कर्मचारी.
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 5:20 PM IST

एनआईटी हमीरपुर में हड़ताल पर गए हाउसकीपिंग कर्मचारी.

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने एनआईटी प्रबंधन के आदेशों का विरोध जताया है. एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन ने हाउसकीपिंग के कर्मचारियों को संस्थान के कैंपस में नालियों की सफाई और झाड़ियों की कांट छांट करने के आदेश दिए हैं. प्रबंधन के आदेशों का हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने विरोध जताया है. सुबह 11 बजे के करीब सभी 90 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और सारा काम बंद कर दिया. कर्मचारी ऑडिटोरियम के बाहर इकट्ठे हुए और प्रबंधन के आदेशों का विरोध जताया.

हाउसकीपिंग कर्मचारियों का NIT प्रबंधन के खिलाफ रोष: इन कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि नौकरी ज्वाइन करते समय संबंधित कंपनी की तरफ से उन्हें सिर्फ हाउसकीपिंग के कार्य के लिए तैनात किया गया था. कर्मचारियों का तर्क है कि टेंडर के मुताबिक वह कार्य को करेंगे, जबकि नालियों की सफाई करना उनका जॉब प्रोफाइल नहीं है. हाउसकीपिंग कर्मचारी बलवीर ने बताया कि एनआईटी के रजिस्ट्रार अपना कायदा कानून चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से उन्हें एनआईटी हमीरपुर के कार्यालयों और हॉस्टल में हाउसकीपिंग के कार्य के लिए तैनात किया गया है, जबकि नालियों की सफाई करना उनका कार्य नहीं है. वहीं, कर्मचारी दिनेश का कहना है कि उन्हें नियमों के विपरीत कार्य करवाने के आदेश दिए गए हैं, जो कार्य हाउसकीपिंग के कर्मचारियों का है, वह वही कार्य करेंगे. इसके अलावा कोई कार्य वह नहीं करेंगे.

Housekeeping staff protest against NIT Hamirpur management.
हाउसकीपिंग कर्मचारियों का NIT प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन.

NIT प्रबंधन की प्रतिक्रिया: वहीं, कंपनी सुपरवाइजर संतोष ने बताया कि संस्थान की तरफ से जो निर्देश दिए गए हैं उसके मुताबिक कार्य करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के विरोध के बारे में रजिस्ट्रार को अवगत करवाया गया है. उन्होंने ठेकेदार को इस बाबत बातचीत के लिए बुलाया है. कर्मचारियों का तर्क है कि वह सिर्फ हाउसकीपिंग का कार्य करेंगे. इस दौरान रजिस्ट्रार राजेश्वर बांशटू ने बताया कि इन कर्मचारियों से आउटसोर्स कंपनी कार्य करवा रही है. कंपनी से हुए एग्रीमेंट में दर्शाए गए कार्य को ही करवाया जा रहा है. इस संबंध में ठेकेदार को बुलाया गया है, नियमों के तहत जो कार्य होगा वह करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NIT Hamirpur News: न डॉक्टर न सिक्योरिटी, लेकिन नर्सों को करनी होगी हॉस्टल में ड्यूटी

एनआईटी हमीरपुर में हड़ताल पर गए हाउसकीपिंग कर्मचारी.

हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने एनआईटी प्रबंधन के आदेशों का विरोध जताया है. एनआईटी हमीरपुर प्रबंधन ने हाउसकीपिंग के कर्मचारियों को संस्थान के कैंपस में नालियों की सफाई और झाड़ियों की कांट छांट करने के आदेश दिए हैं. प्रबंधन के आदेशों का हाउसकीपिंग कर्मचारियों ने विरोध जताया है. सुबह 11 बजे के करीब सभी 90 कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और सारा काम बंद कर दिया. कर्मचारी ऑडिटोरियम के बाहर इकट्ठे हुए और प्रबंधन के आदेशों का विरोध जताया.

हाउसकीपिंग कर्मचारियों का NIT प्रबंधन के खिलाफ रोष: इन कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि नौकरी ज्वाइन करते समय संबंधित कंपनी की तरफ से उन्हें सिर्फ हाउसकीपिंग के कार्य के लिए तैनात किया गया था. कर्मचारियों का तर्क है कि टेंडर के मुताबिक वह कार्य को करेंगे, जबकि नालियों की सफाई करना उनका जॉब प्रोफाइल नहीं है. हाउसकीपिंग कर्मचारी बलवीर ने बताया कि एनआईटी के रजिस्ट्रार अपना कायदा कानून चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से उन्हें एनआईटी हमीरपुर के कार्यालयों और हॉस्टल में हाउसकीपिंग के कार्य के लिए तैनात किया गया है, जबकि नालियों की सफाई करना उनका कार्य नहीं है. वहीं, कर्मचारी दिनेश का कहना है कि उन्हें नियमों के विपरीत कार्य करवाने के आदेश दिए गए हैं, जो कार्य हाउसकीपिंग के कर्मचारियों का है, वह वही कार्य करेंगे. इसके अलावा कोई कार्य वह नहीं करेंगे.

Housekeeping staff protest against NIT Hamirpur management.
हाउसकीपिंग कर्मचारियों का NIT प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन.

NIT प्रबंधन की प्रतिक्रिया: वहीं, कंपनी सुपरवाइजर संतोष ने बताया कि संस्थान की तरफ से जो निर्देश दिए गए हैं उसके मुताबिक कार्य करवाया जाता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के विरोध के बारे में रजिस्ट्रार को अवगत करवाया गया है. उन्होंने ठेकेदार को इस बाबत बातचीत के लिए बुलाया है. कर्मचारियों का तर्क है कि वह सिर्फ हाउसकीपिंग का कार्य करेंगे. इस दौरान रजिस्ट्रार राजेश्वर बांशटू ने बताया कि इन कर्मचारियों से आउटसोर्स कंपनी कार्य करवा रही है. कंपनी से हुए एग्रीमेंट में दर्शाए गए कार्य को ही करवाया जा रहा है. इस संबंध में ठेकेदार को बुलाया गया है, नियमों के तहत जो कार्य होगा वह करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: NIT Hamirpur News: न डॉक्टर न सिक्योरिटी, लेकिन नर्सों को करनी होगी हॉस्टल में ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.