भोरंज/हमीरपुर: भोरज उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली धमरोल ग्राम पंचायत में दो भाइयों के स्लेटपोश तीन कमरों का रिहायशी मकान गिर गया. परिवार को 5 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, मकान गिरने के कारण परिवार पड़ोसियों के घर में रहने को मजबूर है.
जानकारी देते हुए उप-प्रधान विपन चौधरी ने बताया कि बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले राजेश कुमार व राकेश कुमार के कच्चे मकान की दीवार भारी बारिश के कारण गिर गई, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया है. अब दोनों परिवार पड़ोसियों के घर रहने को मजबूर है. इसके चलते उप-प्रधान ने दोनों परिवारों को प्रशासन से उचित मुआवजा देने की अपील की है. मामले को लेकर पटवारी हल्का धमरोल राजेश शर्मा ने रिपोर्ट तैयार करके आगे भेज दी है.
उधर, तहसीलदार अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गरीब परिवार को राहत के तौर पर 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी है. जल्द ही गरीब परिवार को मकान बनाने के लिए और सहायता प्रदान करवाई जाएगी.
गौरतलब है कि बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में भारी बारिश के कारण मकान गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों भारी बारिश भोरंज क्षेत्र में कहर बरपा रही है. बारिश के कारण जहां रिहायशी मकान गिर रहे हैं. वहीं गौशालाएं भी ढेर हो रही है. इससे पहलेभी भारी बारिश से भोरंज उपमंडल में 4 रिहायशी मकान और 3 गौशालाएं ढेर हो गईं थी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर की 3 पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन, इन क्षेत्रों से हटाई गई पाबंदी