हमीरपुरः जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत धिरड़ में बाहरी प्रदेशों से आए तीन लोगों को होम क्वांरटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तीन लोग होम क्वांराटाइन नियम का उल्लंघन कर घर से बाहर घूमने निकल गए. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है.
प्रशासन ने तीनों लोगों को क्वांरटाइन केंद्र सब्जी मंडी जाहू शिफ्ट कर दिया है. एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार ने बताया कि धिरड़ गांव में निगरानी समिति भोरंज द्वारा औचक निरिक्षण किया गया था, जिसमें होम क्वांरटाइन किए गए लोगों को चेक किया गया.
इस दौरान पाया गया कि धिरड़ पंचायत से संबंधित व्यक्ति राज कुमार और अमित नेगी, जो दिल्ली से आए हैं व सुभाष चंद, जो जालंधर से आया है, ने गृह संगरोध का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों लोगों को जाहू सब्जी मंडी क्वांरटाइन सेंटर में स्थानांतरित किया गया है.
एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि होम क्वांरटाइन नियम तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस की महामारी के फैलाव को रोका जा सके.