ETV Bharat / state

हमीरपुर की मेवा-लगवाली पेयजल योजना ठप, हजारों लोग पानी के लिए परेशान

प्रदेश की पहली कम्प्यूटराइज्ड पेयजल मेवा- लगवालती पेयजल योजना बिजली कटौती के कारण पांच दिनों से ठप पड़ी है. इस कारण भोरंज की 33 पंचायतों सहित कई गांवों के लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं.

drinking water scheme affected due to power cuts
5 दिनों से ठप
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:48 PM IST

हमीरपुर: मेवा-लगवालती पेजयल योजना पांच दिनों से बिजली कटौती के चलते ठप पड़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक इसमे भोरंज की 33 पंचायतों के अलावा टौणीदेवी और भोटा इलाके में भी पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है.

जानकारी के मुताबिक यह परियोजना प्रदेश की पहली कम्प्यूटराइज्ड पेयजल योजना है. पिछले पांच दिनों से यह बिजली कटौती और कम वोल्टेज होने से ठप पड़ी है. साल में कई बार विद्युत आपूर्ति की वजह से पानी की सप्लाई क्षेत्र में प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जाखू के पास बनी यह पेजयल स्कीम सूखे क्षेत्रों के लिये बानी थी. उस समय इसे भोरंज सब डीविजन ने बनाया, लेकिन बनने के बाद इसे ऊहल सब डीविजन को सौंप दिया गया. अब जब भोरंज डीविजन बन गया है तो लोगों की मांग है कि इस स्कीम को भोरंज डीविजन को सौंपा जाए, ताकि यह सही ढंग से चल सके.

अवाहदेवी और मतलना के टैंक खाली पड़े हैं, क्योंकि कभी ऊहल तो कभी मतलाना में बिजली कटौती हो रही है. साल 2007 से चले इस प्रोजेक्ट में हर साल कमिया आ रही हैं, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा.

पानी की सप्लाई होने से रोज भोरंज जलशक्ति विभाग में लझ्यानी, टिककरी मिन्हासा, लुदर महादेव, आदि क्षेत्रों के दर्जन भर पंचायतों से लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ. उधर जलशक्ति विभाग भोरंज के एक्सीन ओपी भारद्वाज ने बताया बिजली समस्या के चलते पानी 5 दिनों से कम आ रहा.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: हमीरपुर जिला परिषद के सभी 17 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी

हमीरपुर: मेवा-लगवालती पेजयल योजना पांच दिनों से बिजली कटौती के चलते ठप पड़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक इसमे भोरंज की 33 पंचायतों के अलावा टौणीदेवी और भोटा इलाके में भी पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है.

जानकारी के मुताबिक यह परियोजना प्रदेश की पहली कम्प्यूटराइज्ड पेयजल योजना है. पिछले पांच दिनों से यह बिजली कटौती और कम वोल्टेज होने से ठप पड़ी है. साल में कई बार विद्युत आपूर्ति की वजह से पानी की सप्लाई क्षेत्र में प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जाखू के पास बनी यह पेजयल स्कीम सूखे क्षेत्रों के लिये बानी थी. उस समय इसे भोरंज सब डीविजन ने बनाया, लेकिन बनने के बाद इसे ऊहल सब डीविजन को सौंप दिया गया. अब जब भोरंज डीविजन बन गया है तो लोगों की मांग है कि इस स्कीम को भोरंज डीविजन को सौंपा जाए, ताकि यह सही ढंग से चल सके.

अवाहदेवी और मतलना के टैंक खाली पड़े हैं, क्योंकि कभी ऊहल तो कभी मतलाना में बिजली कटौती हो रही है. साल 2007 से चले इस प्रोजेक्ट में हर साल कमिया आ रही हैं, लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा.

पानी की सप्लाई होने से रोज भोरंज जलशक्ति विभाग में लझ्यानी, टिककरी मिन्हासा, लुदर महादेव, आदि क्षेत्रों के दर्जन भर पंचायतों से लोग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हुआ. उधर जलशक्ति विभाग भोरंज के एक्सीन ओपी भारद्वाज ने बताया बिजली समस्या के चलते पानी 5 दिनों से कम आ रहा.

ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: हमीरपुर जिला परिषद के सभी 17 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.