ETV Bharat / state

अध्यापक पात्रता परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक - टेट परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम 37.60 फीसदी और पंजाबी टेट का परिणाम 28.52 फीसदी रहा.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:14 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार घोषित किया गया है. जेबीटी टेट का परीक्षा परिणाम 37.60 फीसदी और पंजाबी टेट का परिणाम 28.52 फीसदी रहा.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्टस, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन जून में प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट टेट जून-19 लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पहले जारी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा कराने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है.

जेबीटी में 13158 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 12304 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 4626 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 37.60 रही. शास्त्री में 2703 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 2512 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 553 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 22.01 फीसदी रहा. टीजीटी नॉन मेडिकल में 8690 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 8 076 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में1063 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 13.16 फीसदी रही.

भाषा अध्यापक परीक्षा में 6686 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 6115 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 2141विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 35.01 फीसदी रही. इसके अलााव टीजीटी आर्टस परीक्षा में 24892 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 5187 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 2141 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 20.84 फीसदी रही. टीजीटी मेडिकल में 6044 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 5688 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 509 विधार्थी पास हुए, जबकि पास प्रतिशतता 8.95 फीसदी रही.

वहीं, पंजाबी परीक्षा में 355 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 305 छात्र शामिल हुए थे. 87 छात्रों से परीक्षा पास की थी, जबकि पास प्रतिशतता 28.52 फीसदी रही. उर्दू परीक्षा के लिए 78 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 64 विधार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 8 ने परीक्षा पास की. वहीं, पास प्रतिशतता 12.50 रही.

धर्मशाला: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार घोषित किया गया है. जेबीटी टेट का परीक्षा परिणाम 37.60 फीसदी और पंजाबी टेट का परिणाम 28.52 फीसदी रहा.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्टस, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन जून में प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट टेट जून-19 लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पहले जारी उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा कराने के बाद अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है.

जेबीटी में 13158 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 12304 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 4626 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 37.60 रही. शास्त्री में 2703 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 2512 छात्रों ने परीक्षा दी थी. 553 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 22.01 फीसदी रहा. टीजीटी नॉन मेडिकल में 8690 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 8 076 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में1063 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 13.16 फीसदी रही.

भाषा अध्यापक परीक्षा में 6686 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 6115 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 2141विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 35.01 फीसदी रही. इसके अलााव टीजीटी आर्टस परीक्षा में 24892 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 5187 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 2141 विधार्थी पास हुए थे और पास प्रतिशतता 20.84 फीसदी रही. टीजीटी मेडिकल में 6044 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 5688 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 509 विधार्थी पास हुए, जबकि पास प्रतिशतता 8.95 फीसदी रही.

वहीं, पंजाबी परीक्षा में 355 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 305 छात्र शामिल हुए थे. 87 छात्रों से परीक्षा पास की थी, जबकि पास प्रतिशतता 28.52 फीसदी रही. उर्दू परीक्षा के लिए 78 आवेदन मांगे गए थे, जिसमें से 64 विधार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 8 ने परीक्षा पास की. वहीं, पास प्रतिशतता 12.50 रही.

Intro:धर्मशाला- हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। जेबीटी टेट का परीक्षा परिणाम 37.60 फीसदी और पंजाबी टेट का परिणाम 28.52 फीसदी रहा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्टस, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन जून माह में प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में किया गया था। 



Body:जिसका परिणाम आज घोषित किया गया, जो कि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर टेट जून-19  लिंक पर जाकर एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरांत तैयार की अंतिम उत्तरकुंजी अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।



Conclusion:कितनों ने किया आवेदन, कितने हुए पास
टेट परीक्षा         आवेदन         परीक्षा दी         पास         पास प्रतिशतता
जेबीटी         13158 ,12304, 4626 , 37.60 फीसदी
शास्त्री         2703, 2512 ,553 ,22.01 फीसदी
टीजीटी नॉन मेडिकल         8690 ,8 076 ,1063, 13.16 फीसदी
भाषा अध्यापक         6686, 6115 ,2141 ,35.01 फीसदी
टीजीटी आर्टस         26867 ,24892 ,5187, 20.84 फीसदी
टीजीटी मेडिकल         6044 ,5688 ,509, 8.95 फीसदी
पंजाबी         355 ,305 ,87 ,28.52 फीसदी
उर्दू         78, 64 ,8, 12.50

Last Updated : Aug 1, 2019, 10:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.