हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड 777 के तहत स्वास्थ्य विभाग में एलोपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. आयोग ने 19 पदों को भरने के लिए बीते वर्ष आवेदन मांगे थे. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
एलोपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने विस्तृत से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पदों को भरने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अंकों के मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए 18 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 13 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, जबकि छह पद रिक्त रह गए हैं. सामान्य वर्ग में वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन के पांच और एसटी वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद रिक्त रह गया है.
चयनित छात्र
शुभम कौशल रोलनंबर 77700050, बबीता देवी 77700070, बबीता शर्मा 77700074, राहुल 77700116 , सनी कुमार 77700121, नीलम कुमारी 77700122, कंचन भट्टी 77700138 , मधु देवी 77700139, सरिता ठाकुर 77700148, घनश्याम सिंह 77700191, शेखर जसियाल 77700214, विनोद कुमार डोगरा 77700223 और छाबिन भारती रोलनंबर 77700233 का चयन इन पदों के लिए किया गया है.