ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के चलते परेशानी में भाजपा हाईकमान, प्रदेश के नेताओं पर बनाया जा रहा दबाव: प्रेम कौशल

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:50 AM IST

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस सरकार का बेवजह विरोध करने का दबाव बनाया जा रहा है, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा हाईकमान परेशानी में है. (Prem Kaushal on BJP) (Himachal Pradesh Congress Committee)

Prem Kaushal on BJP
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

हमीरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा हाईकमान परेशानी में है. यही वजह है कि प्रदेश के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस सरकार का बेवजह विरोध करने का दबाव बनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी पर वेबजह सरकार की खिलाफत का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी सरकार को महज कुछ ही समय सत्ता में आए हुए हुआ है और भाजपा का प्रदेश नेतृत्व महज विरोध के लिए विरोध कर रहा है.

जिला मुख्यालय हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से एक माहौल बना है, जिसमें भाजपा नगर निगमों , विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों को हार चुकी है. अब क्योंकि लोकसभा के आम चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं तो प्रदेश भाजपा के नेतृत्व के उपर एक दवाब है कि वे किसी न किसी तरह से सरकार को घेरे. भाजपा के प्रदेश के नेता तथ्यों के आधार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि हाईकमान के दबाव में आकर आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश नहीं किया है तथा सरकार के खिलाफ भाजपा सडकों पर उतर रही है जोकि महज एक राजनितिक लक्ष्य है तथा इसका प्रदेश के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आय बढाने के संसाधनों पर प्रदेश की पूर्व सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तथा उन्होंने केवल कर लगाकर महंगाई को ही बढ़ावा दिया था.

प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रखी है. पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया है और इसे लागू करने की प्रक्रिया जारी है. पिछली भाजपा सरकार ने बिना बजट के ही हर कार्य किया था और बिना बजट के ही शिलान्यास करने की परंपरा चलाई थी. वर्तमान की कांग्रेस सरकार हिमाचल में इस परंपरा को बदल रही है और अब हर कार्य को बजट के साथ किया जा रहा है. प्रदेश सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद बड़े कार्य हिमाचल में धरातल पर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- मनरेगा मजदूरों की सुविधाओं को करें बहाल, श्रमिक कल्याण बोर्ड प्रदेश के 4 लाख मजदूर हो रहे हैं प्रभावित: अजीत राठौर

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

हमीरपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा हाईकमान परेशानी में है. यही वजह है कि प्रदेश के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस सरकार का बेवजह विरोध करने का दबाव बनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी पर वेबजह सरकार की खिलाफत का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी सरकार को महज कुछ ही समय सत्ता में आए हुए हुआ है और भाजपा का प्रदेश नेतृत्व महज विरोध के लिए विरोध कर रहा है.

जिला मुख्यालय हमीरपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से एक माहौल बना है, जिसमें भाजपा नगर निगमों , विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों को हार चुकी है. अब क्योंकि लोकसभा के आम चुनाव जल्दी होने जा रहे हैं तो प्रदेश भाजपा के नेतृत्व के उपर एक दवाब है कि वे किसी न किसी तरह से सरकार को घेरे. भाजपा के प्रदेश के नेता तथ्यों के आधार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि हाईकमान के दबाव में आकर आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने अपना पहला बजट भी पेश नहीं किया है तथा सरकार के खिलाफ भाजपा सडकों पर उतर रही है जोकि महज एक राजनितिक लक्ष्य है तथा इसका प्रदेश के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आय बढाने के संसाधनों पर प्रदेश की पूर्व सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तथा उन्होंने केवल कर लगाकर महंगाई को ही बढ़ावा दिया था.

प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रखी है. पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय कैबिनेट में लिया गया है और इसे लागू करने की प्रक्रिया जारी है. पिछली भाजपा सरकार ने बिना बजट के ही हर कार्य किया था और बिना बजट के ही शिलान्यास करने की परंपरा चलाई थी. वर्तमान की कांग्रेस सरकार हिमाचल में इस परंपरा को बदल रही है और अब हर कार्य को बजट के साथ किया जा रहा है. प्रदेश सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद बड़े कार्य हिमाचल में धरातल पर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- मनरेगा मजदूरों की सुविधाओं को करें बहाल, श्रमिक कल्याण बोर्ड प्रदेश के 4 लाख मजदूर हो रहे हैं प्रभावित: अजीत राठौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.