हमीरपुर: भारत बंद के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हमीरपुर के मुख्य बाजार से डीसी ऑफिस के गेट तक रैली निकाली गई. इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. डीसी ऑफिस के गेट के बाहर सड़क पर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए इस दौरान पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं को सड़क से उठाया. तब कहीं जाकर यातायात बहाल हुआ.
क्या कहते हैं हमीरपुर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार का कहना है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भारत बंद को पूरा समर्थन दिया है किसानों के आंदोलन के साथ कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. कई दौर की वार्ता की जा चुकी है लेकिन कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आ रहा. इससे स्पष्ट हो रहा है कि केंद्र सरकार की मंशा सही नहीं है और सरकार किसानों को थकाने की रणनीति पर काम कर रही है ताकि थक हार कर किसान अपने आंदोलन को वापस लें.
हमीरपुर में भारत बंद का मिला जुला असर
बता दें कि भारत बंद के ऐलान के बावजूद हमीरपुर जिला में अधिकतर दुकानें और बाजार खुले रहे. इस दौरान निजी बस ऑपरेटरों ने भी बस सेवा को चालू रखा. हालांकि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से भारत बंद को पुरजोर और समर्थन दिया गया.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की आड़ में कई देश विरोधी ताकतें सक्रिय, बिल को लेकर पैदा किया जा रहा भ्रम: रणबीर सिंह