हमीरपुर: हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सेरा विश्राम गृह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों की जन समस्याएं सुनी. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते होते हुए मुख्यमंत्री ने शिमला नगर निगम चुनाव तथा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर कहा कि जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो सबको प्रतिनिधित्व मिलेगा. वहीं, हमीरपुर जिले को प्रतिनिधित्व देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी विस्तार होगा, सबके साथ हमीरपुर को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा. वहीं, नगर निगम शिमला चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह चुनावों को लेकर कार्य कर रही हैं और वह इस सिलसिले में उनसे अपडेट भी ले रहे हैं.
जयराम ठाकुर पर पलटवार: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के प्रदेश सरकार पर फिजूलखर्ची करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेता बजट को देखकर बौखला गए हैं. 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली दफा हुआ है कि योजनाओं को बजट प्रावधान के साथ लागू करने की दिशा में कार्य किया गया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने 4 साल तक शराब के ठेकों को नीलाम नहीं किया, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इस कार्य को किया है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार संसाधनों को बढ़ाकर प्रदेश की आय बढ़ाने का कार्य कर रही है. आधारहीन बयान देकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भ्रामक प्रचार करना चाह रहे हैं. आखिर अपने कार्यकाल में उन्होंने कभी प्रदेश के संसाधन बढ़ाने का कार्य किया ? लेकिन आने वाले 10 साल में हिमाचल देश का सबसे अमीर राज्य होगा.
प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबा गई भाजपा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कांग्रेस नेताओं के सत्ता में आते ही मौज मस्ती करने के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को कर्ज से उभारने के लिए कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है. प्रदेश को आर्थिक बदहाली से बचाने का कार्य किया जा रहा है. पूर्व की जयराम सरकार प्रदेश पर 75,000 करोड़ का कर्ज छोड़ गई है. हमारी सरकार लगातार इसके लिए कार्य कर रही है ताकि प्रदेश को कर्ज से उबारा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है कि मौज मस्ती कौन कर रहा है.
ये भी पढ़ें: HP Cabinet Meeting: 13 अप्रैल को होगी सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक, बजट घोषणाओं को लेकर होंगे कई फैसले