हमीरपुर: हमीरपुर जिला में वैश्विक महामारी के दौर में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स की टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा. पिछले कई दिनों से हमीरपुर में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हेल्थ केयर वर्कर लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
ऐसे में सामुदायिक संक्रमण की संभावनाओं को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगा, जिससे फ्रंट लाइन पर काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को भी कोरोना वायरस संक्रमण से समय रहते बचाया जा सके.
पिछले दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हमीरपुर पुलिस के 9 जवान सैंपल देने के बावजूद ड्यूटी दे रहे थे, जिस कारण अब हमीरपुर शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए सैंपल देने वाले लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है.
गाइडलाइन के अनुसार भी उन लोगों का आइसोलेट व क्वारंटाइन होना जरूरी है, जो लोग जांच के लिए अपने सैंपल दे रहे हैं.मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉक्टर अर्चना सोनी ने बताया कि सामुदायिक संक्रमण की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए दिए गए हैं, उन्हें आइसोलेट होने के निर्देश दिए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिला में हेल्थ केयर वर्कर की टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है.आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगा. स्वास्थ्य विभाग प्रयास करेगा कि जिन विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना जांच के लिए सैंपल दे रहे हैं रिपोर्ट आने तक वह कर्मचारी खुद को कर लें.