हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कक्कड़ के चंदरूही बाजार में सरकाघाट से हमीरपुर जाने वाली सड़क की हालत बहुत ही खराब है. इसका खामियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही बाजार में आने वाले लोगों को भी पानी के बीच से गुजरना पड़ता है.
लोगों के कई बार शिकायत करने पर भी विभाग ने सुस्त रवैया अपनया हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार विधायक और प्रशासन से शिकायत भी की गई है, लेकिन सड़क सुधारने को लेकर कोई काम अब तक नहीं किया गया.
बता दें कि चंदरूही बाजार के पास सड़क पर पहले भी पानी जमा हुआ करता था. इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क को कंक्रीट से पक्का किया था, लेकिन कुछ दिन के बाद सड़क का फिर से वही हाल हो गया और सड़क पर पानी फिर से जमा होने लगा है. हाल ही में हुई बारिश से हालात और भी खराब हो गए हैं और इस खस्ता हाल सड़क की वजह से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने भोरंज विधायक कमलेश कुमारी से भी सड़क की हालात के बारे में शिकायत की थी. इसके बाद कमलेश कुमारी ने एसडीओ भोरंज के साथ सड़क की हालत को लेकर फोन पर चर्चा की थी, लेकिन सड़क सुधार कार्य में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है और सड़क को ठीक करने की मांग लोग कर रहे हैं.
वहीं, लोक निर्माण विभाग भोरंज के कनिष्ठ अभियंता सुआरु राम ने कहा एक दो दिन के भीतर चंदरुही में सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा.
पढ़ें: बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़