ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चैत्र मेले को लेकर कसी कमर - hhamirpur news

बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कोरोना वायरस के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयारियों में जुटी हुई है.

hamirpur health department alert on coronavirus
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 2:48 PM IST

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेला शुरू होने से 1 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेला परिसर में अपना डेरा जमा लेंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए हर पुलिस चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी.

बता दें कि 14 मार्च से बाबा बालक नाथ मंदिर में मेला शुरू हो रहा है. जबकि 13 मार्च को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ तैनात हो जाएगी. मेले के दौरान लगभग 20 लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं. विदेशों से 20 से 30 फीसदी श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इन विदेशी श्रद्धालु ठहरने के ठिकानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर रहेगी. होटल, लॉज इत्यादि हर जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखेगी.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम में दियोटसिद्ध मेला परिसर में मोर्चा संभाल लेंगी. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस चेक पोस्ट होंगी, वहां पर स्वास्थ्य विभाग का बूथ भी होगा.

बता दें कि 14 मार्च से यहां मेले शुरू होने वाला है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इन मेलों के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित देशों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा बालक नाथ के दर्शन, मंदिर परिसर में नहीं मिलेगी एंट्री

हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास मेला शुरू होने से 1 दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेला परिसर में अपना डेरा जमा लेंगे. कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतते हुए हर पुलिस चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी.

बता दें कि 14 मार्च से बाबा बालक नाथ मंदिर में मेला शुरू हो रहा है. जबकि 13 मार्च को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ तैनात हो जाएगी. मेले के दौरान लगभग 20 लाख के करीब श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं. विदेशों से 20 से 30 फीसदी श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इन विदेशी श्रद्धालु ठहरने के ठिकानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर रहेगी. होटल, लॉज इत्यादि हर जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखेगी.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ही एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम में दियोटसिद्ध मेला परिसर में मोर्चा संभाल लेंगी. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस चेक पोस्ट होंगी, वहां पर स्वास्थ्य विभाग का बूथ भी होगा.

बता दें कि 14 मार्च से यहां मेले शुरू होने वाला है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इन मेलों के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरती जा रही है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें मेला क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित देशों के श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा बालक नाथ के दर्शन, मंदिर परिसर में नहीं मिलेगी एंट्री

Last Updated : Mar 12, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.