ETV Bharat / state

एक ही पौधे पर उगा दिए आलू, टमाटर और बैंगन, हमीरपुर के किसान ने किया कमाल - farmer grow potato

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले किसान परविंदर सिंह ने ग्राफ्टिंग करके एक ही पौधे पर आलू, बैंगन और टमाटर उगा दिए हैं. है ना हैरानी वाली बात. पढ़ें पूरी खबर...

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
एक ही पौधे पर उगा दिए आलू, टमाटर और बैंगन
author img

By

Published : May 1, 2023, 5:36 PM IST

जानकारी देते हुए लाहलड़ी गांव के किसान परविंदर सिंह.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने एक बार खेल कमाल कर दिखाया है. हर बार खेती-बाड़ी में कुछ नया करके सुर्खियों में रहने वाले प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने इस बार ग्राफ्टिंग तकनीका का अनूठा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिए आलू के पौधे पर बैंगन और टमाटर उगाने का काम किया है. ग्राफ्टिंग करके परविंदर ने एक ही पौधे से आलू बैंगन और टमाटर की फसल ले रहे हैं.

गौरतलब है कि ग्राफ्टिंग तकनीक बागवानी और कृषि में बेहद कारगर साबित हो रही है. हालांकि बागवानी में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन प्रगतिशील किसान सब्जियों की खेती में भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. इस तकनीक के जरिए एक पौधे को दूसरे पौधे पर ग्राफ्ट किया जाता है. इस तकनीक के जरिए जमीन के नीचे जड़ों में उगने वाले आलू और पौधे की ऊपर दूसरी फसल को तैयार किया जा सकता है. यह एक उन्नत तकनीक है. जिसका इस्तेमाल बागवानी के साथ अब कृषि में भी किया जा रहा है. बागवानी में इस तकनीक को उन्नत किस्म के फलों को पैदा करने में किया जाता है.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
टहनियों पर बैंगन.

घर पर ही लगा रखी है नर्सरी: बता दें कि हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 लाहलड़ी गांव के किसान परविंदर सिंह ने इससे पहले भी ग्राफ्टिंग करके नाम कमाया है और हर बार नई नई तरीके की ग्राफ्टिंग से लोगों को हैरान करते हैं. परविंदर सिंह ने अपने घर पर ही नर्सरी लगा रखी है और ग्राफ्टिंग का शौक होने के चलते इस तरह नई-नई चीजों में काम करते रहते हैं.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
टहनियों पर टमाटर

क्या कहते हैं परविंदर सिंह?: किसान परविंदर सिंह ने बताया कि आलू के पौधे के ऊपर टमाटर और बैंगन की ग्राफ्टिंग की गई थी और अब बैंगन की सब्जी लगी है तो टमाटर भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्राफिटंग करने के बाद डेढ़ दो महीने के बाद एक ही पौधे पर दो चीजों की सब्जी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह इस तरह के प्रयोग कर चुके हैं. पहले भी अश्वगंधा पर टमाटर और बैंगन तैयार किए थे. उन्होंने कहा कि समय पर देखरेख करने के साथ साथ अच्छे से ग्राफिटंग की जाए तो परिणाम अच्छे सामने आएंगे. परविंदर सिंह ने किसानों से भी कहा है कि इस तकनीक को अपनाए औार इससे फायदा मिलेगा. साथ ही कृषि विभाग से भी मांग की है कि विभाग से सहायता मिलेग तो इस तरह के ग्राफिटंग करके और ज्यादा काम किया जा सकता है जिससे ज्यादा को भी लाभ मिल सकता है.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
जड़ों में पैदा आलू.

Read Also- हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2 दिन किसानों को सताएगा Weather, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Read Also- Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के दौरान नहीं बिकेगा फास्ट फूड, जानें क्या-क्या खाना रहेगा प्रतिबंधित

जानकारी देते हुए लाहलड़ी गांव के किसान परविंदर सिंह.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने एक बार खेल कमाल कर दिखाया है. हर बार खेती-बाड़ी में कुछ नया करके सुर्खियों में रहने वाले प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने इस बार ग्राफ्टिंग तकनीका का अनूठा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिए आलू के पौधे पर बैंगन और टमाटर उगाने का काम किया है. ग्राफ्टिंग करके परविंदर ने एक ही पौधे से आलू बैंगन और टमाटर की फसल ले रहे हैं.

गौरतलब है कि ग्राफ्टिंग तकनीक बागवानी और कृषि में बेहद कारगर साबित हो रही है. हालांकि बागवानी में इसका अधिक इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन प्रगतिशील किसान सब्जियों की खेती में भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. इस तकनीक के जरिए एक पौधे को दूसरे पौधे पर ग्राफ्ट किया जाता है. इस तकनीक के जरिए जमीन के नीचे जड़ों में उगने वाले आलू और पौधे की ऊपर दूसरी फसल को तैयार किया जा सकता है. यह एक उन्नत तकनीक है. जिसका इस्तेमाल बागवानी के साथ अब कृषि में भी किया जा रहा है. बागवानी में इस तकनीक को उन्नत किस्म के फलों को पैदा करने में किया जाता है.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
टहनियों पर बैंगन.

घर पर ही लगा रखी है नर्सरी: बता दें कि हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 लाहलड़ी गांव के किसान परविंदर सिंह ने इससे पहले भी ग्राफ्टिंग करके नाम कमाया है और हर बार नई नई तरीके की ग्राफ्टिंग से लोगों को हैरान करते हैं. परविंदर सिंह ने अपने घर पर ही नर्सरी लगा रखी है और ग्राफ्टिंग का शौक होने के चलते इस तरह नई-नई चीजों में काम करते रहते हैं.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
टहनियों पर टमाटर

क्या कहते हैं परविंदर सिंह?: किसान परविंदर सिंह ने बताया कि आलू के पौधे के ऊपर टमाटर और बैंगन की ग्राफ्टिंग की गई थी और अब बैंगन की सब्जी लगी है तो टमाटर भी लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्राफिटंग करने के बाद डेढ़ दो महीने के बाद एक ही पौधे पर दो चीजों की सब्जी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह इस तरह के प्रयोग कर चुके हैं. पहले भी अश्वगंधा पर टमाटर और बैंगन तैयार किए थे. उन्होंने कहा कि समय पर देखरेख करने के साथ साथ अच्छे से ग्राफिटंग की जाए तो परिणाम अच्छे सामने आएंगे. परविंदर सिंह ने किसानों से भी कहा है कि इस तकनीक को अपनाए औार इससे फायदा मिलेगा. साथ ही कृषि विभाग से भी मांग की है कि विभाग से सहायता मिलेग तो इस तरह के ग्राफिटंग करके और ज्यादा काम किया जा सकता है जिससे ज्यादा को भी लाभ मिल सकता है.

Parvinder Singh farmer of Hamirpur
जड़ों में पैदा आलू.

Read Also- हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2 दिन किसानों को सताएगा Weather, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Read Also- Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के दौरान नहीं बिकेगा फास्ट फूड, जानें क्या-क्या खाना रहेगा प्रतिबंधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.