हमीरपुरः उपमंडल बड़सर के चकमोह गांव के रजत शर्मा वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं. चकमोह गांव से संबंध रखने वाले इस सपूत ने हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में एक साल की ट्रेनिंग करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है.
रजत ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने दादा डीडी शर्मा को दिया है. रजत शर्मा ने कहा कि उनका बचपन से ही वायुसेना में पायलट बनने का सपना रहा है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा नव भारत पब्लिक स्कूल कोटला बिझड़ी से और उच्च शिक्षा मिनर्वा पब्लिक स्कूल घुमारवीं से उत्तीर्ण की है. जबकि, बीएससी स्नात्तक की पढ़ाई बाबा बालक नाथ महाविद्यालय चकमोह से उत्तीर्ण की है.
इसके बाद दादा डीडी शर्मा की प्रेरणाओं से उन्होंने वायुसेना में चयन के लिए एएफसीएटी की परीक्षा उत्तीर्ण की और वायुसेना में चयन के बाद एक साल की हैदराबाद एयरफोर्स अकादमी में ट्रेनिंग पूरी कर फ्लाइंग ऑफिसर बने.
बता दें कि रजत का बड़ा भाई भी वायुसेना में सेवाएं दे रहा है. रजत ने अपने भाई के नक्शे कदमों पर चलते हुए और दादा से मिली प्रेरणा पर अमल करते हुए वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनने का मुकाम हासिल किया है, जो न केवल देश बल्कि प्रदेश और बाबा बालक नाथ नगरी के साथ-साथ जिला हमीरपुर की बड़सर विधानसभा के लिए गर्व की बात है.