ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हमीरपुर बीजेपी अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने किया जीत का दावा

हमीरपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष और बड़सर से पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने पंचायत राज चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने की बात कही.

public welfare policies of Modi government
पंचायत चुनाव: हमीरपुर बीजेपी अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने किया जीत का दावा
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 4:02 PM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. प्रशासन की ओर से तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी बैरियर और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं.

इन्होंने भरा नामांकन पत्र

करेर वार्ड नंबर -11 से बीजेपी समर्थित राजेश कुमार, बिझड़ी वार्ड-12 से कल्पना देवी, बड़सर वार्ड-13 से बीना देवी, दांदडू वार्ड-14 से संजीव कुमार ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष और बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव में जीत का दावा

हमीरपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने जिला परिषद चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने की बात कही. उन्होंने लोकसभा चुनावों की तरह ही पंचायतीराज चुनावों को जीतने का दावा किया.

पूर्व सीएम धूमल ने करवाए कई विकास कार्य

बलदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने गृह जिला में कई विकास कार्य करवाए हैं. बलदेव शर्मा ने नगर परिषद और जिला परिषद की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. इस मौके बीजेपी बड़सर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री यशवीर पटियाल, उपाध्यक्ष रमेश चंद, आईटी संयोजक विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रवि दत्त और भाजयुमो सचिव अनिल मोरसू मौजूद रहे.

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. प्रशासन ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. प्रशासन की ओर से तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी बैरियर और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं.

इन्होंने भरा नामांकन पत्र

करेर वार्ड नंबर -11 से बीजेपी समर्थित राजेश कुमार, बिझड़ी वार्ड-12 से कल्पना देवी, बड़सर वार्ड-13 से बीना देवी, दांदडू वार्ड-14 से संजीव कुमार ने वीरवार को एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष और बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे.

पंचायती राज चुनाव में जीत का दावा

हमीरपुर बीजेपी के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने जिला परिषद चुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के नाम पर जनता के बीच वोट मांगने की बात कही. उन्होंने लोकसभा चुनावों की तरह ही पंचायतीराज चुनावों को जीतने का दावा किया.

पूर्व सीएम धूमल ने करवाए कई विकास कार्य

बलदेव शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने अपने गृह जिला में कई विकास कार्य करवाए हैं. बलदेव शर्मा ने नगर परिषद और जिला परिषद की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. इस मौके बीजेपी बड़सर मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री यशवीर पटियाल, उपाध्यक्ष रमेश चंद, आईटी संयोजक विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रवि दत्त और भाजयुमो सचिव अनिल मोरसू मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.