हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं का संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की. साथ ही, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला भी किया.
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष झूठ बोलने के नए कीर्तिमान बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी केवल झूठ बोलकर देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. पहले राफेल के मुद्दे पर झूठ बोला और जब उन्हें सुबूत देने के लिए कहा गया तो वे मुकर गए. फ्रांस के राष्ट्रपति के बारे में झूठ बोले और फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनकी बात का खण्डन किया फिर उसमें भी फंस गए. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर पर्रिकर के घर चले गए वहां भी झूठ बोला और उनका चेहरा बेनकाब हुआ.
ये भी पढ़ें: प्यासे ग्रामीणों की 'वोट पर चोट', गांव में पानी लाओ वोट पाओ
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब दो दिन पहले प्रधानमंत्री पर फिर सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए झूठे आरोप लगाये. इसके बाद जब सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी तो उन्होंने वहां जाकर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि देश के लोग पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पर विश्वास करना बंद कर दिया है और ऐसा न हो कि लोग उन्हें भूल ही जाएं.
ये भी पढ़ें: भाग्य हाथ की लकीरों में नहीं होता! मुंह में पेन फंसाकर दिए पेपर, लाया 88 फीसदी अंक
कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने करेाड़ो रुपए के घोटाले हैं. कांग्रेस को ईमानदारी के साथ कोई काम करने की आदत नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ईमानदारी के साथ सरकार चलाई और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया और आगे भी देंगे. उन्होने कहा कि पिछले 5 वर्षों में नरेन्द्र मोदी ने मंहगाई को 12 प्रतिशत से कम करके 3 प्रतिशत पर ले आए हैं.