ETV Bharat / state

Hamirpur: दो बाइकर्स को स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका ₹25-25 हजार का जुर्माना - social media

हमीरपुर में दो युवकों को बाइक पर स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों की बाइक को जब्त कर लिया और 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...(Hamirpur Bikers stunt video on social media) (Hamirpur police fined two stunt bikers) ( Hamirpur)

Hamirpur
स्टंटबाज बाइकर्स का पुलिस ने काटा चालान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:41 PM IST

स्टंटबाज बाइकर्स का पुलिस ने काटा चालान

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर लाइक और फोलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में आज के युवा अपनी जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चुके रहे हैं. हाई स्पीड ड्राइविंग और बाइक पर स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर युवा सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला हमीरपुर से आया है, जहां दो युवकों को बाइक पर करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

हमीरपुर शहर में ओवर स्पीड बाइक पर स्टंटबाजी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. हमीरपुर पुलिस ने इन युवकों पर कड़ी नकेल कसते हुए उनकी बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए पर इन बाइकर्स पर ₹25000 का जुर्माना भी ठोका है. इन स्टंटबाज बाइकर्स की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को की जान आफत में पड़ रही थी. यह स्टंटबाज न केवल तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाकर लोगों को परेशान कर रहे थे, बल्कि इसे बच्चों और बुजुर्गों को भी शहर में अच्छा खासा खतरा खड़ा हो गया था.

इतना ही नहीं इन युवकों ने हाई स्पीड पर बाइक स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज पर डाला था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके इंस्टाग्राम लिंक को पुलिस के साथ शेयर किया, जिसके बाद पुलिस ने इन इन स्टंटबाजों की धरपकड़ की. इन स्टंटबाज युवकों को सदर थाना पुलिस ने अच्छा खासा सबक भी सिखाया. पुलिस ने इन लोगों की बाइक जब्त कर लिया और 25 हडार का जुर्माना भी लगाया. जिसके बाद दोनों का होश ठिकाने पर आ गया. इन युवाओं ने पुलिस से वादा किया है कि आगे से वे ऐसे स्टंट करके लोगों को परेशान नहीं करेंगे और सभ्य तरीके से ही बाइक चलाएंगे.

एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया ऐसे स्टंटबाज युवा शहर में ओवर स्पीड गाड़ियां चलाकर लोगों के लिए आफत बने हुए थे. कुछ शिकायतें पुलिस प्रशासन के पास भी पहुंची थी. उनकी सोशल मीडिया पर रील भी देखी गई. ये युवक रील्स पर लाइक और व्यू पाने के लिए ऐसा स्टंट करते हैं. ऐसे वाहनों के चालान करके इन्हें जब्त किया गया है. साथ ही इन युवकों को कड़ी हिदायत दी है कि वह आगे से ऐसी हरकतें न करें, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Solan Police: अर्की में फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर 4 लोगों ने दुकानदार से की उगाही, पुलिस ने सभी को दबोचा

स्टंटबाज बाइकर्स का पुलिस ने काटा चालान

हमीरपुर: सोशल मीडिया पर लाइक और फोलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में आज के युवा अपनी जान से भी खिलवाड़ करने से नहीं चुके रहे हैं. हाई स्पीड ड्राइविंग और बाइक पर स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर युवा सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला हमीरपुर से आया है, जहां दो युवकों को बाइक पर करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

हमीरपुर शहर में ओवर स्पीड बाइक पर स्टंटबाजी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया. हमीरपुर पुलिस ने इन युवकों पर कड़ी नकेल कसते हुए उनकी बाइक को जब्त कर लिया है. साथ ही स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए पर इन बाइकर्स पर ₹25000 का जुर्माना भी ठोका है. इन स्टंटबाज बाइकर्स की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को की जान आफत में पड़ रही थी. यह स्टंटबाज न केवल तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाकर लोगों को परेशान कर रहे थे, बल्कि इसे बच्चों और बुजुर्गों को भी शहर में अच्छा खासा खतरा खड़ा हो गया था.

इतना ही नहीं इन युवकों ने हाई स्पीड पर बाइक स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज पर डाला था. जिसके बाद कुछ लोगों ने उनके इंस्टाग्राम लिंक को पुलिस के साथ शेयर किया, जिसके बाद पुलिस ने इन इन स्टंटबाजों की धरपकड़ की. इन स्टंटबाज युवकों को सदर थाना पुलिस ने अच्छा खासा सबक भी सिखाया. पुलिस ने इन लोगों की बाइक जब्त कर लिया और 25 हडार का जुर्माना भी लगाया. जिसके बाद दोनों का होश ठिकाने पर आ गया. इन युवाओं ने पुलिस से वादा किया है कि आगे से वे ऐसे स्टंट करके लोगों को परेशान नहीं करेंगे और सभ्य तरीके से ही बाइक चलाएंगे.

एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया ऐसे स्टंटबाज युवा शहर में ओवर स्पीड गाड़ियां चलाकर लोगों के लिए आफत बने हुए थे. कुछ शिकायतें पुलिस प्रशासन के पास भी पहुंची थी. उनकी सोशल मीडिया पर रील भी देखी गई. ये युवक रील्स पर लाइक और व्यू पाने के लिए ऐसा स्टंट करते हैं. ऐसे वाहनों के चालान करके इन्हें जब्त किया गया है. साथ ही इन युवकों को कड़ी हिदायत दी है कि वह आगे से ऐसी हरकतें न करें, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Solan Police: अर्की में फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर 4 लोगों ने दुकानदार से की उगाही, पुलिस ने सभी को दबोचा

Last Updated : Sep 11, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.