हमीरपुर: पिछले तीन-चार दिन में लगातार बारिश के बाद मौसम खुल गया है. हालांकि बारिश से किसानों की गेंहू की फसल खराब हो गई है, लेकिन अन्य नगदी फसलों के लिए यह बारिश अच्छी मानी जा रही है.
गेहूं की फसल की कटाई लगभग हो चुकी है, ऐसे में गेहूं के फसल के लिए तो बारिश काफी देर से हुई है. इस बारिश के कारण किसानों को कटाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कई किसानों की गेहूं की फसल बारिश से खेतों में भी बर्बाद हुई है, लेकिन आगामी फसलों की बिजाई के लिए यह बारिश राहत का काम करेगी. कृषि प्रसार अधिकारी हमीरपुर अशोक कुमार ने कहा कि गेहूं के लिए यह बारिश लाभकारी नहीं रही है. हालांकि सब्जियों के उत्पादन के लिए यह बारिश राहत भरी है. किसान अगली फसलों की बिजाई कर सकते हैं.
मौसमी सब्जियों को बीजने का सही समय
बता दें कि हमीरपुर जिले में लगभग 31 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की जाती है, लेकिन इस बार गेहूं की अधिकतर फसल बारिश न होने के कारण बर्बाद हो गई है. गेहूं की कटाई के समय बारिश हुई जिस वजह से किसानों को राहत के बजाए मुश्किलों का ही सामना करना पड़ा. अब जिले में सब्जियों के उत्पादन में जुटे किसानों के लिए बारिश से कुछ हद तक राहत मिली है. अब कृषि विभाग हमीरपुर की तरफ से किसानों से फसलों की बिजाई शुरू करने की सलाह दी जा रही है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसमी सब्जियों की बिजाई के लिए यह उपयुक्त समय है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की नदियां हो रहीं प्रदूषित, सात नदियों में बढ़ा प्रदूषण, फिलहाल ऑक्सीजन का लेवल अच्छा