हमीरपुर: शुक्रवार को हमीरपुर में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में फौजी की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बलोह में फौजी बाइक स्किड हो गई थी. जिससे उसकी मौत हो गई. मामले में हमीरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक विपिन कुमार छुट्टी पर अपने घर बलोह आया हुआ था. 28 वर्षीय विपिन कुमार भारतीय सेना में कार्यरत था.
फौजी की बाइड हुई स्किड: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा वीरवार शाम के समय अपने घर से बाइक पर निकला था. युवक घर के नजदीक ही दुकान के पास जा रहा था कि इसी दौरान उसकी बाइक स्किड हो गई. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई. घायल युवक को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन यहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंची.
इलाज के दौरान मौत: बताया जा रहा है कि टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को विपिन कुमार ने दम तोड़ दिया. इसके बाद हमीरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाया था. जिस वजह से सिर पर गंभीर चोट आई. बारिश के मौसम में फिसलन होने के चलते बाइक के स्किड होने का खतरा बना रहता है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी हरीश गुलेरिया का ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.