ETV Bharat / state

Hamirpur News: डिपुओं में अब हाईटेक मशीनों से मिलेगा सस्ता राशन, बंद होगा पेमेंट का राउंड फिगर सिस्टम - Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश सहित हमीरपुर जिले में भी अब सस्ते राशन के डिपो में पूरी प्रारदर्शिता के साथ राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा. जिलेभर में सस्ते राशन के डिपुओं में हाईटेक मशीनें दी जा रही हैं. जिससे डिपुओं में पेमेंट का राउंड फिगर सिस्टम खत्म होगा. (Government Ration Depot in Hamirpur) (Hitech Machines in Hamirpur Depot)

overnment Ration Depot in Hamirpur
हमीरपुर में सरकारी राशन डिपो
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 2:31 PM IST

अरविंद शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, हमीरपुर

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में अब सस्ते राशन के डिपो में राउंड फिगर सिस्टम नहीं चलेगा. जिलेभर के सस्ते राशन डिपो में फ्री इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनें वितरित कर दी गई हैं. प्रदेश सरकार ने हाल ही में सस्ते राशन के डिपुओं को हाईटेक मशीनें देने का फैसला लिया है. ऐसे में प्रदेश भर की तर्ज पर हमीरपुर जिले में भी लाखों उपभोक्ताओं को सस्ते राशन के डिपुओं में अब राशन की पेमेंट करते समय बकाए के बदले टॉफी अथवा राउंड फिगर के सिस्टम में नहीं उलझना पड़ेगा.

डिपुओं में बांटी हाईटेक मशीनें: हमीरपुर जिले के 80 फीसदी से अधिक सस्ते राशन डिपो में यह मशीनें पहुंचा दी गई है. ऐसे में अब राशन वितरण में अधिक पारदर्शिता आएगी. इन हाईटैक मशीनों की खास बात यह है कि पॉश मशीनों से कनेक्ट की जाएगीं. ऐसे में मशीन पर कितना किलो राशन तोला गया है, उसके मुताबिक ही उपभोक्ता के पैसे कटेंगे. जिसकी रसीद भी उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जाएगी.

जानिए कैसे काम करेगी ये मशीन: उदाहरण के तौर पर अगर उपभोक्ता ने 9 किलो 999 ग्राम आटा या चावल तोले होंगे, तो उसके एक किलो की बजाए 9 किलो 999 ग्राम के ही पैसे ही कटेंगें. यानी की जितना वजन उतने ही पैसे देने होंगे, उससे 1 रुपए भी ज्यादा पैसे का भुगतान नहीं करना होगा. 9 किलो 999 ग्राम आटे में अपनी मर्जी से 10 किलो आटे के पैसे नहीं काट सकते हैं. इलेक्ट्रोनिक मशीन पर जितना राशन का वेट होगा उतना ही बिल बाहर आएगा.

राशन कार्ड धारकों को मिलेगी रसीद: बताया जा रहा है कि अकसर ये देखने में आता है कि अधिकतर डिपुओं में उपभोक्ता खुद ही राशन को डालते हैं या फिर सेल्समैन राशन को तोलता था. इसमें कई बार राशन का वेट 5 या 10 ग्राम ऊपर-नीचे हो जाता था या फिर डिपुओं के इलेक्ट्रॉनिक मशीनें में राशन कम तोलने की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती थी. डिपो धारकों ने अपने पैसों से ही इलेक्ट्रॉनिक मशीनें राशन तोलने के लिए खरीद रखी थी. राशनकार्ड धारकों को अब पॉश मशीनों से, एक कार्ड पर कौन-कौन सा राशन मिला है और कितना किलो दिया गया है, उसकी बकायदा रसीद भी निकलेगी. जिससे राशन कार्ड धारक अपने राशन का मिलान भी कर सकेंगे.

इन मशीनों में नहीं हो सकती छेड़छाड़: इसके अलावा इन इलेक्ट्रोनिक मशीन की चीप पर एक विशेष सील लगाई गई है. जिससे डिपो धारक चाहकर भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे. अगर कोई इससे छेड़छाड़ करता है तो उसका पता चल जाएगा. ऐसे में डिपो धारकों को अब राशनकार्ड धारकों को पूरा राशन ही देना होगा. डिपो धारकों को हाईटेक मशीनों से ही अब राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया करवाना होगा. अब डिपो धारक दूसरी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें से राशन नहीं बांट सकते हैं. ऐसे में राशन कार्ड धारकों के साथ डिपुओं में अब एक फीसदी की भी हेराफेरी होने की संभावना नहीं रही है.

पॉश मशीनों के साथ होंगी कनेक्ट: जिला खाद्य आपूर्ति हमीरपुर के नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी सस्ते राशन के डिपुओं को हाईटेक मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक मशीनें को पॉश मशीनों के साथ कनेक्ट किया गया है. ऐसे में डिपो धारक राशन कार्ड धारकों के राशन में अब एक फीसदी की भी हेराफेरी नहीं कर सकेंगे. राशन कार्ड धारकों को राशन खरीदने के उपरांत रसीद भी मुहैया करवाई जाएगी. जिसमें राशन का वेट भी दिखेगा. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में 307 राशन डिपो हैं.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर जिले में सभी राशन डिपो होंगे डिजिटल, रविवार को दुकानें बंद रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अरविंद शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, हमीरपुर

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में अब सस्ते राशन के डिपो में राउंड फिगर सिस्टम नहीं चलेगा. जिलेभर के सस्ते राशन डिपो में फ्री इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनें वितरित कर दी गई हैं. प्रदेश सरकार ने हाल ही में सस्ते राशन के डिपुओं को हाईटेक मशीनें देने का फैसला लिया है. ऐसे में प्रदेश भर की तर्ज पर हमीरपुर जिले में भी लाखों उपभोक्ताओं को सस्ते राशन के डिपुओं में अब राशन की पेमेंट करते समय बकाए के बदले टॉफी अथवा राउंड फिगर के सिस्टम में नहीं उलझना पड़ेगा.

डिपुओं में बांटी हाईटेक मशीनें: हमीरपुर जिले के 80 फीसदी से अधिक सस्ते राशन डिपो में यह मशीनें पहुंचा दी गई है. ऐसे में अब राशन वितरण में अधिक पारदर्शिता आएगी. इन हाईटैक मशीनों की खास बात यह है कि पॉश मशीनों से कनेक्ट की जाएगीं. ऐसे में मशीन पर कितना किलो राशन तोला गया है, उसके मुताबिक ही उपभोक्ता के पैसे कटेंगे. जिसकी रसीद भी उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जाएगी.

जानिए कैसे काम करेगी ये मशीन: उदाहरण के तौर पर अगर उपभोक्ता ने 9 किलो 999 ग्राम आटा या चावल तोले होंगे, तो उसके एक किलो की बजाए 9 किलो 999 ग्राम के ही पैसे ही कटेंगें. यानी की जितना वजन उतने ही पैसे देने होंगे, उससे 1 रुपए भी ज्यादा पैसे का भुगतान नहीं करना होगा. 9 किलो 999 ग्राम आटे में अपनी मर्जी से 10 किलो आटे के पैसे नहीं काट सकते हैं. इलेक्ट्रोनिक मशीन पर जितना राशन का वेट होगा उतना ही बिल बाहर आएगा.

राशन कार्ड धारकों को मिलेगी रसीद: बताया जा रहा है कि अकसर ये देखने में आता है कि अधिकतर डिपुओं में उपभोक्ता खुद ही राशन को डालते हैं या फिर सेल्समैन राशन को तोलता था. इसमें कई बार राशन का वेट 5 या 10 ग्राम ऊपर-नीचे हो जाता था या फिर डिपुओं के इलेक्ट्रॉनिक मशीनें में राशन कम तोलने की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती थी. डिपो धारकों ने अपने पैसों से ही इलेक्ट्रॉनिक मशीनें राशन तोलने के लिए खरीद रखी थी. राशनकार्ड धारकों को अब पॉश मशीनों से, एक कार्ड पर कौन-कौन सा राशन मिला है और कितना किलो दिया गया है, उसकी बकायदा रसीद भी निकलेगी. जिससे राशन कार्ड धारक अपने राशन का मिलान भी कर सकेंगे.

इन मशीनों में नहीं हो सकती छेड़छाड़: इसके अलावा इन इलेक्ट्रोनिक मशीन की चीप पर एक विशेष सील लगाई गई है. जिससे डिपो धारक चाहकर भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे. अगर कोई इससे छेड़छाड़ करता है तो उसका पता चल जाएगा. ऐसे में डिपो धारकों को अब राशनकार्ड धारकों को पूरा राशन ही देना होगा. डिपो धारकों को हाईटेक मशीनों से ही अब राशन कार्ड धारकों को राशन मुहैया करवाना होगा. अब डिपो धारक दूसरी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें से राशन नहीं बांट सकते हैं. ऐसे में राशन कार्ड धारकों के साथ डिपुओं में अब एक फीसदी की भी हेराफेरी होने की संभावना नहीं रही है.

पॉश मशीनों के साथ होंगी कनेक्ट: जिला खाद्य आपूर्ति हमीरपुर के नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी सस्ते राशन के डिपुओं को हाईटेक मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक मशीनें को पॉश मशीनों के साथ कनेक्ट किया गया है. ऐसे में डिपो धारक राशन कार्ड धारकों के राशन में अब एक फीसदी की भी हेराफेरी नहीं कर सकेंगे. राशन कार्ड धारकों को राशन खरीदने के उपरांत रसीद भी मुहैया करवाई जाएगी. जिसमें राशन का वेट भी दिखेगा. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले में 307 राशन डिपो हैं.

ये भी पढे़ं: हमीरपुर जिले में सभी राशन डिपो होंगे डिजिटल, रविवार को दुकानें बंद रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.