ETV Bharat / state

Soldier Rakesh Kumar: हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, ड्यूटी के दौरान हुआ निधन - MLA Hamirpur Indra Dutt Lakhanpal

हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. बात दें कि राकेश कुमार लेह लद्दाख में पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. जहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. जिसके बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Soldier Rakesh Kumar
हमीरपुर के सैनिक राकेश कुमार
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:33 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल (MLA Hamirpur Indra Dutt Lakhanpal), कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली, एसडीएम बडसर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. शहीद को सैनिक टुकड़ी और हिमाचल पुलिस द्वारा भी सलामी दी गई.

सैकड़ों नम आंखों ने राकेश कुमार अमर रहे और जब तक सुरज चांद रहेगा, राकेश कुमार का नाम रहेगा के नारे भी लगाए. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता भी प्रदान की गई. इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि शहीद का उनके पैतृक गांव में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से शहीद को श्रद्धांजली दी गई और पांच लाख रूपए की सहायता परिवार को उपलब्ध करवाई गई.

हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम सं

गौरतलब है कि झझयानी पंचायत (Jhajhyani Panchayat of Badsar) के पंजाब रेजीमेंट के जवान राकेश कुमार लेह लद्दाख में तैनात थे. वहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. लेह लद्दाख में मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को लाने में समय लगा. उनका पार्थिव देह हवाई जहाज के माध्यम से लेह लदाख से चंडीगढ़ पहुंचा और फिर सड़क माध्यम से उनके पैतृक गांव. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

हमीरपुर: हमीरपुर के बडसर उपमंडल की झझयानी पंचायत के मल्हेडा गांव के शहीद राकेश कुमार का पूर्ण सैनिक सम्मान (Funeral Of Soldier Rakesh Kumar) के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ. शहीद के पुत्र द्वारा उन्हें मुखाग्नि प्रदान की गई. इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल (MLA Hamirpur Indra Dutt Lakhanpal), कामगार बोर्ड के अध्यक्ष राकेश बबली, एसडीएम बडसर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. शहीद को सैनिक टुकड़ी और हिमाचल पुलिस द्वारा भी सलामी दी गई.

सैकड़ों नम आंखों ने राकेश कुमार अमर रहे और जब तक सुरज चांद रहेगा, राकेश कुमार का नाम रहेगा के नारे भी लगाए. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता भी प्रदान की गई. इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि शहीद का उनके पैतृक गांव में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से शहीद को श्रद्धांजली दी गई और पांच लाख रूपए की सहायता परिवार को उपलब्ध करवाई गई.

हमीरपुर के सैनिक राकेश का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम सं

गौरतलब है कि झझयानी पंचायत (Jhajhyani Panchayat of Badsar) के पंजाब रेजीमेंट के जवान राकेश कुमार लेह लद्दाख में तैनात थे. वहां पर उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. लेह लद्दाख में मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव देह को लाने में समय लगा. उनका पार्थिव देह हवाई जहाज के माध्यम से लेह लदाख से चंडीगढ़ पहुंचा और फिर सड़क माध्यम से उनके पैतृक गांव. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.