सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात शुरू होते ही पहाड़ियों का दरकना शुरू हो गया है. नरयाणां-सडियाणां गांव में पहाड़ी दरकने से चार महिला मजदूर घायल हो गईं हैं. घायल मजदूरों में एक हालत गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद महिला मजदूर को टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने सरकार से जो लोग पहाड़ी दरकने से घायल हुए हैं, उनकी मनरेगा में हाजिरी लगाकर पैसा दिया जाना चाहिए. ग्रामीण रंजन शर्मा ने कहा कि घायल श्रमिकों की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है. सरकार को इन लोगों की मदद करनी चाहिए.
मनरेगा में कार्य कर रही सरिता देवी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहाड़ी दरकने से घायल हुई महिला गंभीर रूप घायल हो गईं हैं. जिसके चलते उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. महिला गरीबी के चलते मनरेगा में कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी, लेकिन हादसे में गंभीर घायल हो गईं. शासन और प्रशासन को परिवार की मदद करना चाहिए.
बता दें कि कोरोना संकट के बाद मनरेगा का काम मजदूरों को मिलना शुरू हुआ था लेकिन महिला मजदूरों के घायल होने के बाद दूसरे श्रमिकों में इसको लेकर भय का माहौल है. मजदूरों का कहना है कि शासन और प्रशासन को खासकर बरसात के मौसम में इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : कोरोना का खौफ! सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में पसरा रहा सन्नाट