हमीरपुर: संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में अभी भी राजनीतिक उठा-पटक जारी है. लेकसभा चुनाव के बीच सियासी गलियारों से पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
सुरेश चंदेल के भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बाद ये बात सामने आ रही है कि वो अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कुछ समय पहले ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि सुरेश चंदेल कांग्रेस में शामिल होकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस से टिकट हासिल करने के लिए सुरेश चंदेल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. सुरेश चंदेल अंत तक टिकट की रेस में शामिल रहे, लेकिन कांग्रेस ने रामलाल ठाकुर को टिकट थमा दिया. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि टिकट न मिलने से निराश सुरेश चंदेल आम आदमी पार्टी या फिर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं.
पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने बताया कि कई राजनीतिक दल उन्हें अप्रोच कर रहे हैं और 22 अप्रैल तक नामांकन से पहले वो फैसला ले लेंगे. आप पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी ने फोन पर उनसे संपर्क किया था. वो अभी सारे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने कहा कि भाजपा नेता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने उनसे मुलाकात की है. इस मुलाकात में पार्टी छोड़ने या पार्टी में रहने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.