हमीरपुर: जिला में नशे के काले कारोबार को लेकर भाजपा और कांग्रेस में द्वंद छिड़ गया है. दोनों दलों के नेता मामले को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
बीते दिनों जिला में भाजपा के पदाधिकारियों ने पूर्व वीरभद्र सरकार को प्रदेशभर में नशा माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया. वहीं, हमीरपुर से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया.
पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब से जयराम सरकार सत्ता में आई है तब से प्रदेश में नशा माफिया फल-फूल रहा है. आए दिन तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पकड़े गए आरोपियों के राजनीतिक परिवारों से भी संबंध सामने आए हैं.
कुलदीप पठानिया ने कहा कि हमीरपुर जिला में स्थिति और भी चिंताजनक है. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस की तारिफ करते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के बावजूद भी जिला पुलिस ने नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए सराहनीय काम किया है. पुलिस नशा तस्करी में पकड़े गए रसूखदार लोगों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी भी नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस को मुस्तैदी और तेज गति से कार्य को अंजाम देने की जरूरत है.