हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल ने मंगलवार को राधाकृष्णनन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए.
धूमल ने केंद्र सरकार का जताया आभार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए और इस महामारी के प्रसार को रोकने में अपना बहुमूल्य सहयोग देना चाहिए. धूमल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाते वक्त उन्हें दर्द का कोई एहसास नहीं हुआ. पता भी नहीं लगा और टीका भी लग गया. केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ कोरोना वैक्सीन का टीका विकसित किया बल्कि इसे विदेशों में भी भेजा.
जिला में 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
जिला हमीरपुर में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे. हमीरपुर जिला में लगभग 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए को-विन एप्प पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के साथ-साथ टीकाकरण सत्र पर ऑन साइट पंजीकरण भी करवाया जा सकता है. 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त मेडिकल प्रैक्टिशनर से जारी गंभीर बीमारी से संबंधित प्रमाण-पत्र साथ लगाना होगा.
ये भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेसी विधायक
ये भी पढ़ें: कुल्लू: कंधे पर स्कूटी उठाए शख्स का वीडियो वायरल