हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में ईवीएम पर कांग्रेस के पहरे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि लोकतंत्र में हर किसी को अपने शक को दूर करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पहरा बिठाया है, उनको निर्वाचन आयोग ने अनुमति दी है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों के बाहर ईवीएम से टेंपरिंग की आशंका जताकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहरा बिठा दिया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगा दिये हैं. (prem kumar dhumal statement) (Former CM Prem Kumar Dhumal)
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और मतगणना के दौरान किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं, सब स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दावों की पोल भी 8 दिसंबर को खुल जाएगी. धूमल ने कहा कि पूर्व में मतपत्र की गिनती के दौरान हम भी अपने तंबू लगाते थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने शक को दूर करने का हक है.
बता दें, धर्मपुर और बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के बाद सुंदरनगर में भी कांग्रेस ने ईवीएम की निगरानी के लिए अपना तंबू गाड़ दिया है. बहुतकनीकी संस्थान के भवन में ईवीएम की सुरक्षा का मामला उठाते हुए युवा कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी सुंदरनगर से भवन के समक्ष अपना एक तंबू लगाने का आग्रह किया था. हिमाचल में 12 नवंबर को 14वीं विधानसभा के लिए मतदान हुए थे. अब 8 दिसंबर को मतगणना होनी है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने सुंदरनगर में EVM की निगरानी के लिए लगाया तंबू, कही ये बात