हमीरपुर: देश में एक दिन में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का जो नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है, वह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इस कार्य को करने के लिए देशभर के इंजीनियर, डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना वॉरियर और देश के लोग जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया है, सभी बधाई के पात्र हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को जारी एक संदेश में कही है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश से अभी संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निर्धारित मापदंडों का पूरा प्रयोग करें. सुरक्षित रहने के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनकी पूरी तरह पालना करें. आने वाले कुछ महीनों में देश में पात्र लोगों को डबल वैक्सीन लगाने का कार्य भी पूरा हो जाएगा, जो देश के लिए गर्व की बात है.
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे देश के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाने का जो कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है. देश में रहने वाले लोग सुरक्षित होंगे तभी भारत एक सशक्त देश बनेगा. इसलिए नियमों की पालना करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखें, खुद भी सुरक्षित रहें और उनको भी सुरक्षित रखें.