हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपए में फुटबॉल मैदान बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत बजट जारी कर दिया गया है. जल्द ही जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित कर मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका ज्यादा लाभ मिल सके. जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर को ये राशि जारी हुई है.
इस संबंध में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर के जिला अधिकारी रविशंकर ने बताया कि हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 75 लाख रुपए की राशि जारी हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा एससी/एसटी स्कीम के तहत स्कूलों के लिए 24 लाख रुपए का बजट अलग से जारी हुआ है. ये बजट स्कूलों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के लिए मैदान पर खर्च होगा. जहां पर एससी/एसटी छात्रों की संख्या अधिक होगी, उन स्कूलों पर ये राशि खर्च की जाएगी.
बता दें कि जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में हर वर्ष खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बजट जारी होता है. इसमें स्कूलों में खेल मैदान बनाना, बास्केटबॉल कोर्ट बनाना, बैडमिंटन कोर्ट बनाना, मैदान की फेंसिंग करवाना और चार दिवारी दिलवाने में ये राशि खर्च की जाती है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को खेलने के लिए अच्छे मैदान मिल सकें.
ये बी पढ़ें: HPU में अटल की प्रतिमा का अनावरण, पहली बार में ही सीएम के सामने 'फुस' हुआ फव्वारा
ये भी पढ़ें: शिमला में हैं एशिया के सबसे पुराने स्कूल, रतन टाटा-बिपिन रावत से लेकर जिया उल हक ने की है पढ़ाई