ETV Bharat / state

रहस्यमय परिस्थितियों में घर के अंदर और बाहर अचानक भड़क रही आग, कारणों का नहीं चल पा रहा पता - ईटीवी भारत

एक सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है. कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है. इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है.

घर के अंदर लगी आग (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : May 29, 2019, 4:40 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के हड़ेटा गांव में एक घर के अंदर बार-बार रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से दहशत फैल गई. कैलाश देव के घर में आग की वजह से कपड़े, पर्दे आदि जल चुके हैं.

fire in hamirpur
घर के अंदर लगी आग (कॉन्सेप्ट इमेज)

एक सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है. कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है. इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है. बार-बार अचानक आग लगना लोगों के बीच एक पहेली बना हुआ है.

बता दें कि इस तरह का एक मामला करीब 2 साल पहले बिलासपुर जिला के भराड़ी क्षेत्र में भी सामने आ चुका है. वहीं, अब हमीरपुर जिला के गांव में इस तरह से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की हर घटना की चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ेंः मंडी में बरामद की गई शराब की बड़ी खेप, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कैलाश देव का कहना है कि 21 मई को पशुशाला के पास अचानक आग लग गई. इसके दूसरे दिन पशुशाला की दूसरी तरफ आग लग गई. यह सिलसिला यहां पर ही नहीं रुका, बीते रविवार को पूरी पशुशाला जलकर राख हो गई. उसके पश्चात उसी दिन घर के अंदर भी कपड़ों, चारपाई पर बिछाई चादर और पर्दे में अचानक आग लग गई.

fire in hamirpur
अलमारी के अंदर जले हुए कपड़े

वहीं, सोमवार को एक बार फिर शाम के समय बंद अलमारी से धुआं निकलना शुरू हुआ. जब अलमारी खोली गई तो उसमें रखे कपड़ों को आग लगी थी. इस कारण अलमारी में रखे कपड़े जल गए हैं. मंगलवार को भी दिन में दो बार दरवाजे पर लगे पर्दों में आग लग गई. बार-बार हो रही इस तरह कर घटना से परिवार दहशत में है. इस बारे में डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

हमीरपुरः जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के हड़ेटा गांव में एक घर के अंदर बार-बार रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से दहशत फैल गई. कैलाश देव के घर में आग की वजह से कपड़े, पर्दे आदि जल चुके हैं.

fire in hamirpur
घर के अंदर लगी आग (कॉन्सेप्ट इमेज)

एक सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है. कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है. इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है. बार-बार अचानक आग लगना लोगों के बीच एक पहेली बना हुआ है.

बता दें कि इस तरह का एक मामला करीब 2 साल पहले बिलासपुर जिला के भराड़ी क्षेत्र में भी सामने आ चुका है. वहीं, अब हमीरपुर जिला के गांव में इस तरह से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की हर घटना की चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ेंः मंडी में बरामद की गई शराब की बड़ी खेप, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

कैलाश देव का कहना है कि 21 मई को पशुशाला के पास अचानक आग लग गई. इसके दूसरे दिन पशुशाला की दूसरी तरफ आग लग गई. यह सिलसिला यहां पर ही नहीं रुका, बीते रविवार को पूरी पशुशाला जलकर राख हो गई. उसके पश्चात उसी दिन घर के अंदर भी कपड़ों, चारपाई पर बिछाई चादर और पर्दे में अचानक आग लग गई.

fire in hamirpur
अलमारी के अंदर जले हुए कपड़े

वहीं, सोमवार को एक बार फिर शाम के समय बंद अलमारी से धुआं निकलना शुरू हुआ. जब अलमारी खोली गई तो उसमें रखे कपड़ों को आग लगी थी. इस कारण अलमारी में रखे कपड़े जल गए हैं. मंगलवार को भी दिन में दो बार दरवाजे पर लगे पर्दों में आग लग गई. बार-बार हो रही इस तरह कर घटना से परिवार दहशत में है. इस बारे में डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

Intro:रहस्यमय परिस्थितियों में घर के अंदर और बाहर अचानक भड़क रही आग, आग लगने के कारणों का चल नहीं रहा पता
हमीरपुर.
जिला हमीरपुर की गलोड़ तहसील के हड़ेटा गांव में एक घर के अंदर बार-बार रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने से दहशत फैल गई है। कैलाश देव के घर में आग की वजह से कपड़े, पर्दे आदि जल चुके हैं।
1 सप्ताह के भीतर ही कैलाश देव के घर और गौशाला में कई बार आग लग चुकी है। कभी घर में परदे जल रहे हैं तो कभी अलमारी में अचानक आग लग रही है इसके अलावा गौशाला में भी दो बार आग लग चुकी है। बार-बार अचानक आग लगना लोगों के बीच एक पहेली बना हुआ है। बता दे इस तरह का एक मामला करीब 2 साल पहले बिलासपुर जिला के भरारी क्षेत्र में भी सामने आ चुका है। वहीं अब हमीरपुर जिला के गांव में इस तरह से अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में आग लगने की हर घटना की चर्चा का विषय बनी हुई है।



Body:कैलाश देव का कहना है कि 21 मई को पशुशाला के पास अचानक आग लग गई। इसके दूसरे दिन पशुशाला की दूसरी तरफ आग लग गई।
यह सिलसिला यहां पर ही नहीं रुका, बीते रविवार को पूरी पशुशाला जलकर राख हो गई। उसके पश्चात उसी दिन घर के अंदर भी कपड़ों, चारपाई पर बिछाई चादर और पर्दे में अचानक आग लग गई। वहीं, सोमवार को एक बार फिर शाम के समय बंद अलमारी से धुआं निकलना शुरू हुआ। जब अलमारी खोली गई तो उसमें रखे कपड़ों को आग लगी थी। इस कारण अलमारी में रखे कपड़े जल गए हैं। मंगलवार को भी दिन में दो बार दरवाजे पर लगे पर्दाें में आग लग गई। बार-बार हो रही इस तरह कर घटना से परिवार दहशत में है। इस बारे में डीएसपी बड़सर जसवीर सिंह का कहना है कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा जाएगा और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा।  





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.