ETV Bharat / state

हमीरपुर में आगजनी: दियोट गांव में एक रिहायशी मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. (fire incident in hamirpur)

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:31 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया. रसोई में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की यह घटना सुबह नौ बजे के बाद पेश आई है. जब घर की रसोई में आग लगी तो परिवार का कोई सदस्य घर नहीं था. सभी अपने-अपने काम के चलते बाहर गए हुए थे. अचानक रसोई से धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग कुछ समय पाते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते अंदर रखा हुआ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. (fire incident in hamirpur)

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का निरीक्षण किया. (Fire incident in Deot village)

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार निवासी गांव दियोट डाकघर ताल तहसील व जिला हमीरपुर के कच्चे सलेटपोश मकान में शनिवार सुबह नौ बजे के बाद अचानक आग लग गई. उस समय संजय कुमार अपने रोजमर्रा के काम के चलते बाहर गया था. उसकी पत्नी भी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार ने पक्के मकान का काम भी शुरू कर रखा है, लेकिन फिलहाल कच्चे स्लेटपोश मकान में परिवार रह रहा था.

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

ये भी पढ़ें- अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर

हमीरपुर: ग्राम पंचायत ताल के तहत आने वाले दियोट गांव में एक परिवार का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया. रसोई में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की यह घटना सुबह नौ बजे के बाद पेश आई है. जब घर की रसोई में आग लगी तो परिवार का कोई सदस्य घर नहीं था. सभी अपने-अपने काम के चलते बाहर गए हुए थे. अचानक रसोई से धुंआ उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग कुछ समय पाते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते अंदर रखा हुआ सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. (fire incident in hamirpur)

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक सदस्य घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गया था. इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके का निरीक्षण किया. (Fire incident in Deot village)

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

जानकारी के मुताबिक संजय कुमार निवासी गांव दियोट डाकघर ताल तहसील व जिला हमीरपुर के कच्चे सलेटपोश मकान में शनिवार सुबह नौ बजे के बाद अचानक आग लग गई. उस समय संजय कुमार अपने रोजमर्रा के काम के चलते बाहर गया था. उसकी पत्नी भी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार ने पक्के मकान का काम भी शुरू कर रखा है, लेकिन फिलहाल कच्चे स्लेटपोश मकान में परिवार रह रहा था.

fire incident in hamirpur
दियोट गांव में आगजनी की घटना.

ये भी पढ़ें- अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.