हमीरपुर: जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव भटेड़ में बुधवार को ट्रांसफार्मर में आग लगने से हड़कंप मच गया. दरअसल बुधवार सुबह को भटेड़ गांव में लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि ट्रांसफार्मर करीब 10 मिनट तक धू-धू कर जलता रहा.
ट्रांसफार्मर में हुआ जोरदार धमाका
शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इस कदर था कि गांव के दूसरे छोर के लोग भी इसकी आवाज सुनकर मौके पर आ गए. स्थानीय निवासी संजीव का कहना है कि मंगलवार रात को ही बारिश के कारण गांव की सप्लाई बाधित हो गई थी. बुधवार सुबह कर्मचारी बिजली को बहाल करके लौटे ही थे कि थोड़ी देर बाद ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई.
बिजली की सुचारू व्यवस्था करने की मांग
स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर में आग लगने के बारे में सूचना दी. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने पीछे से बिजली की सप्लाई को बंद किया, लेकिन बावजूद इसके ट्रांसफार्मर 10 मिनटों तक जलता रहा. गांववालों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेते हुए बिजली की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: डिग्री कॉलेज चकमोह के लेक्चरर की कोरोना से मौत, जिला में अबतक 59 लोगों की गई जान