ETV Bharat / state

हमीरपुर में लॉकडाउन के दौरान फसल कटाई के लिए किसानों को मिलेंगे कर्फ्यू पास - कृषि की खबरें

हमीरपुर में लॉक डाउन में किसानों व बागवानों को फसल की कटाई व उपज के लिए खेतों में जाने पर प्रशासन की ओर से कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे. वहीं, खेतों मे फसल कटाई व अन्य कृषि कामों के दौरान केवल एक परिवार ही खेत में काम कर पाएगा. गेहूं की गहाई के दौरान थ्रैशर मालिक को दिन व समय परिवार के हिसाब से तय करना होगा.

Farmers will get curfew pass
फसल कटाई के लिए किसानों को मिलेंगे कर्फ्यू पास.
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:29 PM IST

हमीरपुर: संविदा किसानों एवं कृषि मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान फसल की कटाई के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे. यह कर्फ्यू पास कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी की ओर से किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कर्फ्यू अवधि के दौरान कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास प्रदान करने के लिए कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को अधिकृत करने के आदेश जारी किए हैं.

Farmers will get curfew pass
फसलों की कटाई के लिए किसानों को लॉकडाउन में मिलेगी छूट.


कृषि विभाग में उप निदेशक कृषि, विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, बागवानी विभाग में उपनिदेशक बागवानी और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सचिव संविदा किसानों और मजदूरों को कृषि संबंधित कार्यों के लिए कर्फ्यू पास जारी कर सकेंगे.

जिला के किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से खेती-बाड़ी के काम में दी गई छूट सरकार का सराहनीय कदम है. किसान रामलाल और अशोक कुमार का कहना है कि इस समय हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फसल कटाई का समय है और ऐसे में सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी गई छूट किसानों के लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है.

खेतों में बनाए सोशल डिस्टेंसिंग

वहीं, आने वाले दिनों में गेहूं, जौ, सरसों, आलू एवं मटर इत्यादि फसलों की कटाई व तुड़ाई का काम शुरू हो जाएगा. इस दौरान कृषक सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सुझाए उपायों का अवश्य ध्यान रखें. फसल कटाई व अन्य कृषि कार्यों के दौरान केवल एक ही परिवार खेत में काम करेंगा. काम के दौरान सभी पारिवारिक सदस्य मास्क का प्रयोग अवश्य करें. किसी रिश्तेदार, पड़ोसी या कृषक मजदूर के साथ कटाई का काम करने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

एक समय एक ही परिवार खेत में जाएगा

मशीनों या दराटी की सहायता से फसल कटाई का काम किया जाता है. दराटी से फसल की कटाई करने पर दराटी एक-दूसरे को देने से पहले उसे सेनीटाइज अवश्य कर लें. गेहूं की गहाई के दौरान थ्रैशर मालिक को दिन व समय परिवार के हिसाब से तय करना होगा. एक समय में एक ही परिवार की उपज गहाई जाए. इसके बाद बारी के अनुसार पहले परिवार के जाने और फसल उठाने के बाद ही दूसरा परिवार अपनी फसल थ्रैशिंग स्थान पर ला सकेगा. इस दौरान भी मास्क पहनने, निश्चित दूरी औऱ नियमित तौर पर हाथ धोने की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए. इन्हीं बातों का पालन खेतों की जुताई (मशीनों या बैलों से), बिजाई, निराई, गुड़ाई व पौधरोपण के दौरान भी किया जाए.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार किसानों को खेती-बाड़ी के काम में छूट दी गई हैं. कर्फ्यू व लॉक डाऊन के बावजूद नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है और समाज की संपूर्ण सुरक्षा एवं सभी नागरिकों को सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही काम करना होगा.

हमीरपुर: संविदा किसानों एवं कृषि मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान फसल की कटाई के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे. यह कर्फ्यू पास कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी की ओर से किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कर्फ्यू अवधि के दौरान कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास प्रदान करने के लिए कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों को अधिकृत करने के आदेश जारी किए हैं.

Farmers will get curfew pass
फसलों की कटाई के लिए किसानों को लॉकडाउन में मिलेगी छूट.


कृषि विभाग में उप निदेशक कृषि, विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी, बागवानी विभाग में उपनिदेशक बागवानी और कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सचिव संविदा किसानों और मजदूरों को कृषि संबंधित कार्यों के लिए कर्फ्यू पास जारी कर सकेंगे.

जिला के किसानों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से खेती-बाड़ी के काम में दी गई छूट सरकार का सराहनीय कदम है. किसान रामलाल और अशोक कुमार का कहना है कि इस समय हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फसल कटाई का समय है और ऐसे में सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी गई छूट किसानों के लिए राहत भरी खबर है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है.

खेतों में बनाए सोशल डिस्टेंसिंग

वहीं, आने वाले दिनों में गेहूं, जौ, सरसों, आलू एवं मटर इत्यादि फसलों की कटाई व तुड़ाई का काम शुरू हो जाएगा. इस दौरान कृषक सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से सुझाए उपायों का अवश्य ध्यान रखें. फसल कटाई व अन्य कृषि कार्यों के दौरान केवल एक ही परिवार खेत में काम करेंगा. काम के दौरान सभी पारिवारिक सदस्य मास्क का प्रयोग अवश्य करें. किसी रिश्तेदार, पड़ोसी या कृषक मजदूर के साथ कटाई का काम करने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

एक समय एक ही परिवार खेत में जाएगा

मशीनों या दराटी की सहायता से फसल कटाई का काम किया जाता है. दराटी से फसल की कटाई करने पर दराटी एक-दूसरे को देने से पहले उसे सेनीटाइज अवश्य कर लें. गेहूं की गहाई के दौरान थ्रैशर मालिक को दिन व समय परिवार के हिसाब से तय करना होगा. एक समय में एक ही परिवार की उपज गहाई जाए. इसके बाद बारी के अनुसार पहले परिवार के जाने और फसल उठाने के बाद ही दूसरा परिवार अपनी फसल थ्रैशिंग स्थान पर ला सकेगा. इस दौरान भी मास्क पहनने, निश्चित दूरी औऱ नियमित तौर पर हाथ धोने की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए. इन्हीं बातों का पालन खेतों की जुताई (मशीनों या बैलों से), बिजाई, निराई, गुड़ाई व पौधरोपण के दौरान भी किया जाए.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार किसानों को खेती-बाड़ी के काम में छूट दी गई हैं. कर्फ्यू व लॉक डाऊन के बावजूद नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है और समाज की संपूर्ण सुरक्षा एवं सभी नागरिकों को सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर ही काम करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.