ETV Bharat / state

मधुमक्खी पालकों पर भी कोरोना की मार, केंद्र सरकार के विशेष पैकेज से राहत की उम्मीद - special package for bee keepers

कोरोना महामारी के चलते मधुमक्खी पालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मधुमक्खी पालन व्यवसाय में पेश आ रही मुश्किलों के चलते व्यवसायी परेशान हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के व्यवसायियों के लिए दिये गए पैकेज में 500 करोड़ का पैकेज मधुमक्खी पालकों को भी दिया गया है, जिससे मधुमक्खी पालकों में एक नई आस जगी है.

expectation of bee keepers
मधुमक्खी पालकों को विशेष पैकेज से उम्मीद.
author img

By

Published : May 18, 2020, 7:58 PM IST

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर मे 31 मई तक लॉकडाउन जारी है. हालांकि लॉकडाउन के कारण कारोबारी, किसान, बागवान और पशुपालक समेत कई वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कोरोना संकट की वजह प्रदेश के व्यवसाय ठप पड़े हैं. इन्हीं व्यवसायों में से एक मधुमक्खी पालन भी हैं. लॉकडाउन के चलते मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के चलते मधुमक्खी पालकों को अंधेरे में रोशनी की किरण दिखाई दी है.

हमीरपुर जिला के गुलेला गांव के मधुमक्खी पालक सुरजीत सिंह ने बताया कि वे पिछले 10 साल से मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं, लेकिन फरवरी महीने से शुरू हुए कोरोना संकट के चलते मधुमक्खी पालन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. इस व्यवसाय में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुमक्खी पालकों को दिये गए विशेष पैकेज से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

वीडियो.

केंद्र सरकार द्वारा मधुमक्खी पालकों को विशेष पैकेज दिये जाने पर सुरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस पैकेज से मधुमक्खी पालन व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई के साथ-साथ व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा. बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 85

हमीरपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर मे 31 मई तक लॉकडाउन जारी है. हालांकि लॉकडाउन के कारण कारोबारी, किसान, बागवान और पशुपालक समेत कई वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कोरोना संकट की वजह प्रदेश के व्यवसाय ठप पड़े हैं. इन्हीं व्यवसायों में से एक मधुमक्खी पालन भी हैं. लॉकडाउन के चलते मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करना बहुत मुश्किल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के चलते मधुमक्खी पालकों को अंधेरे में रोशनी की किरण दिखाई दी है.

हमीरपुर जिला के गुलेला गांव के मधुमक्खी पालक सुरजीत सिंह ने बताया कि वे पिछले 10 साल से मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं, लेकिन फरवरी महीने से शुरू हुए कोरोना संकट के चलते मधुमक्खी पालन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. इस व्यवसाय में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुमक्खी पालकों को दिये गए विशेष पैकेज से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

वीडियो.

केंद्र सरकार द्वारा मधुमक्खी पालकों को विशेष पैकेज दिये जाने पर सुरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यावाद किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस पैकेज से मधुमक्खी पालन व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई के साथ-साथ व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा. बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में आंशिक छूट पर CM जयराम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने की संभावना कम

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 85

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.