हमीरपुर: चुनाव ना लड़ने का फैसला अचानक कर नहीं लिया था. इस फैसले के बारे में पहले ही उन नेताओं को बता दिया था, जिन्हें यह बताना चाहिए था. इलेक्शन कमेटी की बैठक में जब सुजानपुर सीट पर चर्चा हुई तो मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बयान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (former CM Prem Kumar Dhumal) ने कहा कि एक समय के बाद आखिर रुकना होता है. अब नए लोगों को काम करना चाहिए और नये लोग काम कर भी रहे हैं. पांच साल तक चुनाव की दृष्टि से सक्रिय रहने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हार के बावजूद मुझे उन लोगों की जिम्मेदारी और जवाबदेह रहना था, जिन्होंने मुझे वोट दिए थे. उन्होंने कहा कि लगातार सक्रिय रहने से अब जो प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं उनके लिए अच्छी फील्ड तैयार है.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वह चुनाव ना लड़ने का पहले निर्णय कर चुके थे और इसके बारे में जिन नेताओं को बताया जाना चाहिए था, उनको पहले ही बता दिया था. धूमल ने कहा कि इलेक्शन कमेटी की बैठक में जब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई तो उन्होंने वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस बारे में पहले ही सूचना दे चुके हैं.
पार्टी के कहने पर करेंगे चुनाव प्रचार: उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ लोग यह कहते थे कि उन्होंने घड़ियां देकर और टेंट और दरियां देकर पूर्व सैनिकों का दिल जीत लिया. सैनिक सैनिक का साथ निभाता है. हिमाचल में चुनावों को लेकर प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां-जहां पर पार्टी की तरफ से ड्यूटी लगाई जाएगी वहां पर प्रचार किया जाएगा.
पढ़ें- 1 Seat 2 Minute: कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, जानिए शिमला ग्रामीण सीट का समीकरण
परिवारवाद फालतू डिस्कशन: कांग्रेस के परिवारवाद के सवाल पर कहा कि यह फालतू की डिस्कशन है और जिस व्यक्ति में योग्यता है, उसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिवारवाद को मुद्दा वह बनाएं, जिन्होंने खुद परिवारवाद ना किया हो. उन्होंने कहा कि यदि किसी में योग्यता नहीं है, तब टिकट नहीं दिया जाना चाहिए.
धूमल ने बागियों को लेकर कहा कि अभी 27 तारीख तक नामांकन की स्क्रूटनी है और उसके बाद ही इस पर बात की जा सकती है. मंडी जिला से भाजपा से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण शर्मा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा से उनकी कोई बात नहीं हुई है. मंडी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है, वह इस विषय पर बात कर रहे होंगे. रिवाज बदलने के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वर्तमान टिकट आवंटन को लेकर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि यहां हाईकमान का निर्णय है.