हमीरपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक व्यापारी से 40 लाख के कीमती नग बिना बिल पकड़े हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक-एक नग की कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
अवैध तरीके से लाखों के नग ले जा रहा था व्यापारी, 'उड़नदस्ते' को देख ऐसे उड़े होश, भरना पड़ा जुर्माना
हमीरपुर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक व्यापारी से 40 लाख के कीमती नग बिना बिल पकड़े हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक-एक नग की कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. विभाग ने कार्रवाई को जिला के बड़सर क्षेत्र में अंजाम दिया है
अवैध तरीके से नग ले जाने पर कार्रवाई
हमीरपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक व्यापारी से 40 लाख के कीमती नग बिना बिल पकड़े हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक-एक नग की कीमत दो से ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक पंजाबी व्यापारी से 40 लाख के कीमती नग बिना बिल पकड़े हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार पकड़े गए एक-एक नग की दो से ढाई लाख रुपए बताई जा रही है । विभाग ने कार्रवाई को बड़सर क्षेत्र में अंजाम दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर विभाग के फलाइंग सक्वायड ने बड़सर में बिना बिल ले जाया जा रहा लाखों का सामान पकड़ा है। कीमती नग ले जाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर व्यापारी को दो लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया। दो लाख 40 हजार रुपए इससे कर के रूप में वूसल किए गए हैं। बिना बिल सामान ले जाने पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। माना जा रहा है कि पंजाबी से यह व्यापारी बिना बिल के इस सामान को बेचने जा रहा था। नियमों के दरकिनार लाखों रुपए का सामान पहुंचाने जा रहे व्यापारी पर आबकारी एवं काराधान विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है।
जानकारी के अनुसार पंजाबी से एक व्यापारी करीब 40 लाख रुपए के कीमती नग लेकर हिमाचल की सीमा में पहुंच गया। इसकी सूचना हमीरपुर आबकारी एवं काराधान विभाग की टीम को लगी। सूचना मिलते ही टीम बड़सर के लिए रवाना हो गई। बड़सर में ही इस व्यापारी को पुलिस ने दबोच लिया। उडऩदस्ते में विरेंद्र शर्मा सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान तथा अरूण कुमार सहायक अधिकारी आबकारी एवं काराधान शामिल रहे। इन्होंने व्यापारी के सारे सामान को चेक किया। निरीक्षण में पाया गया कि करीब 40 लाख रुपए के नग बिना बिल ही बेचने की तैयारी हो रही थी। पूछे जाने पर व्यापारी सामान के बिल नहीं दिखा सका। इस कारण उडऩदस्ते ने व्यापारी को दो लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना डाला। बताया जा रह है कि व्यापारी ने जुर्माने की अदायगी कर दी है। फिलहाल विभाग द्वारा की गई इस सख्त कार्रवाई से व्यापारियों में हडक़ंप मच गया है। अगर कोई बिना बिल मिला तो विभाग किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगा।
कोट्स
राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त कुलभूषण ने कहा कि एक व्यापारी को दो लाख 40 हजार रुपए जुर्माना डाला गया है। व्यापारी के पास 40 लाख रुपए के कीमती नग थे। सामान से संबंधित दस्तावेज व्यापारी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते इसे जुर्माना डाला गया है।