हमीरपुर: त्योहारों के सीजन में हमीरपुर जिला मुख्यालय के बाजारों में अतिक्रमण भी बढ़ गया है. बाजारों में भीड़ भी देखने को मिल रही है और दुकान प्रतिस्पर्धा के लिए अपने सामान को अब सड़कों पर सजाने लगे हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिक से अधिक सामान बेचने की होड़ में सामान को सड़कों पर ही सजाया जा रहा है. वहीं, प्रशासन की मानें तो हर बार त्योहारों के सीजन में इस तरह देखने को मिलता है. अब जल्द ही शहर में कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा.
एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल का कहना है कि त्योहारों के सीजन में जहां एक तरफ बाजार में भीड़ बढ़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण भी देखने को मिल रहा है. अधिक से अधिक सामान बेचने की इच्छा से दुकानदार सड़कों पर ही सामान को सजा रहे हैं.
जो कि गलत है उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें भी उन्हें मिली है और जल्द ही अब प्रशासन स्थानीय नगर परिषद के साथ मिलकर यहां पर नियमानुसार कार्रवाई करेगा. सड़कों पर जो भी दुकानदार सामान जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की है.
बता दें कि त्योहारों के सीजन में सामाजिक दूरी के नियम को भी लोग भूल चुके हैं. कोरोना संक्रमण के संकट काल के बावजूद लोग बेखौफ होकर बाजारों में घूम रहे हैं और पहले की तरह ही बाजारों में अतिक्रमण भी देखने को मिल रहा है. हालांकि अब प्रशासन कार्रवाई का दावा कर रहा है, लेकिन प्रशासन के इस दावे की परख आने वाले समय में ही होगी.