हमीरपुरः जिला रोजगार विभाग अब डाकघर की जगह मोबाइल पर मैसेज भेज कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार संबंधी जानकारी देगा. इससे लाभार्थियों तक सूचना जल्दी पहुंचेगी.
वहीं, डाक के माध्यम से पत्र गुम हो जाने की संभावनाएं भी समाप्त हो जाएगी. जिला रोजगार विभाग हमीरपुर ने इस योजना को कर दिया है. मैसेज के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होने से विभागीय खर्च भी कम हो रहा है और अभ्यर्थियों को भी बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है.
जिला रोजगार अधिकारी योगराज विमान ने बताया कि डाक के माध्यम से सूचना अभ्यर्थियों को पूर्व में भेजी जाती थी, लेकिन इससे त्रुटि की संभावनाएं रहती थी. कई बार पत्र गुम हो जाते थे और युवाओं को रोजगार मेलों की जानकारी नहीं मिल पाती थी. रोजगार विभाग हमीरपुर अब एसएमएस के माध्यम से यह जानकारी देना शरू कर दी है.
बता दें कि जिला भर में निजी कंपनियां विभिन्न संस्थानों में अक्सर रोजगार मेलों का आयोजन करती रहती हैं. इस संबंध में जानकारी जिला रोजगार विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों को दी जाती है, लेकिन कई दफा यह सूचना अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाती थी. इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग ने मोबाइल मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े