हमीरपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने अब डिजिटल मतदाता पहचान पत्र की सुविधा आरंभ कर दी है. यह सुविधा आरंभ होने के बाद मतदाता अपने पहचान पत्र स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे और इन्हें डिजिलॉकर में भी रख सकेंगे.
बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को किया जा रहा प्रशिक्षित
जिला हमीरपुर में इस डिजिटल सुविधा के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 94 बूथ लेवल अधिकारियों और सुपरवाइजरों के लिए हमीरपुर मुख्यालय स्थित बचत भवन में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने दी जानकारी
इलेक्शन कानूनगो किशोर ठाकुर ने बताया कि नवंबर 2020 के बाद रजिस्टर्ड वोटर्स को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर किसी के पास पीवीसी वोटर कार्ड नहीं है और ई-एपिक कार्ड है तो वह भी पूर्ण रूप से वैध होगा. वोटर अपना ई-एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उसे डिजिलॉकर में भी रखा जा सकता है.
नए पंजीकृत मतदाताओं के लिए आरंभ की गई सुविधा
जानकारी के मुताबिक एंड्रॉयड फोन में एनवीएसपी डॉट इन पोर्टल पर या वोटर हैल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी ई-वोटर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. ई-वोटर कार्ड को डिजिलॉकर में रखा जा सकता है. जरूरत पड़ने पर मतदाता इसका प्रिंट निकाल सकता है. अभी यह सुविधा नए पंजीकृत मतदाताओं के लिए आरंभ की गई है. अन्य मतदाताओं के लिए भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी.