हमीरपुर: लोकसभा चुनाव के बाद जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की पहली बैठक शनिवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की. इस दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में पार्टी के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी इस बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकताओं को संबोधित किया और केंद्र सरकार की नाकामियों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया.बैठक का मुख्य एंजेडा पार्टी को बूथ और पंचायत स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए चर्चा करना था. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि बैठक का मुख्य एंजेडा पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूती प्रदान करना है. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक मंदी से निपटने के लिए अपनाई जा रही नीतियों की भी निंदा की.
बैठक में पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जिला स्तर पर पार्टी की कोई भी बैठक आयोजित नहीं हुई थी. ये एक रूटीन बैठक थी जो हर माह आयोजित होती है. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार रखे हैं.