हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के सवाल का जवाब भी दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में प्रधानमंत्री समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद सीधा हमीरपुर पहुंचे थे.
हमीरपुर के नेरी स्थित ठाकुर जगदेव चंद समृति शोध संस्थान में राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस अनौपचारिक बातचीत के दौरान ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के निर्माण पर उन्होंने कहा कि इन सभी मसलों के बारे में दिल्ली में रेल मंत्री से चर्चा की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश रेलवे के सेक्टर में लंबे समय से कुछ ज्यादा प्रगति नहीं कर पाया है,लेकिन इसके बावजूद हमने केंद्र में अपनी बात रखी है.
सीएम जयराम ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रेल पहले पहुंचे और फिर हमीरपुर में यह हमारा प्रयास है. हमीरपुर में रेल पहुंचाना हिमाचल के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले आसान है. सीएम ने कहा कि यहां तक रेल पहुंचाने में उतना कठिन नहीं है जितनी हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में हैं. इन सभी विषयों पर केंद्र सरकार से चर्चा हुई है और सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है.
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर दौरे के दौरान बयान दिया था कि रेलवे विस्तार के लिए हिमाचल सरकार को 50 प्रतिशत शेयरिंग करनी होगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसके लिए हामी नहीं भरी है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने औद्योगिक क्षेत्र रेल पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता गिना कर नए समीकरण रेलवे विस्तार को लेकर हिमाचल में तैयार कर दिए हैं.