हमीरपुर: डीआईजी मधुसूदन ने हमीरपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला में कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला पुलिस हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभावित स्थितियों से निपटने के लिए भी यह दौरान अधिकारियों से विशेष चर्चा की गई.
लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
मीडिया से रूबरू होते हुए मधुसूदन ने कहा कि जिला हमीरपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली के ऊपर बैठक की गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हिमाचल पुलिस के साथ-साथ हमीरपुर पुलिस भी गंभीर है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें और एसओपी का पूरा ध्यान रखें. कोरोना के बढ़ने पर पर कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल की कमी को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि समय आने पर प्रबंध कर दिया जाएगा.
कोरोना से निपटने के लिए तैयार
डीआईजी मध्य जोन मधुसूदन ने जनता को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हमेशा कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं. समय समय पर जिस तरह से जरूरत पड़ती है, उस तरह से उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद