हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन ने हमीरपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक यह एक रूटीन मीटिंग थी, जिसमें डीआईजी मधुसुधन ने पुलिस कप्तान हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन, जिला के सभी डीएसपी ,एसएचओ के साथ विस्तार में बातचीत की और कानून व्यवस्था की जानकारी ली.
डीआईजी मधुसूदन का कहना है कि यह नियमित मीटिंग थी, इसमें पर्यवेक्षक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी डीएसपी, एसएचओ के साथ बातचीत की जाती है. उन्होंने कहा कि इन दिनों कोरोना संकटकाल भी चला है लेकिन इसके साथ-साथ हमें दैनिक गतिविधियों पर भी फोकस करना होगा.
आपको बता दें कि बैठक से पहले ही सभी थाना के एसएचओ और डीएसपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच चुके थे. करीब 2 घंटे तक यह बैठक चली और इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से डीआईजी मधुसूदन ने चर्चा की. पिछले दिनों हमीरपुर जिला में मर्डर के 2 मामले सामने आए थे. इन दोनों मामलों पर भी बैठक के दौरान विशेष चर्चा की गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में मिलेगा धार्मिक ज्ञान, कलगीधर ट्रस्ट बड्डू साहिब के कलाकारों ने ईजाद किए धार्मिक खेल