ETV Bharat / state

हमीरपुर में बिना वजह नहीं मिलेगी एंट्री, हाई लोड सिटी से आने वालों को इमरजेंसी में ही मिलेगा पास - उपायुक्त हरिकेश मीणा

हमीरपुर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में प्रशासन ने हाई लोड शहरों से आने वाले लोगों को केवल अति आवश्यक कारणों पर ही पास जारी किए जाने का निर्णय लिया है साथ ही सामान्य कारणों से जिला में आने वाले लोगों के लिए पास फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.

DC Harikesh Meena
डीसी हरिकेश मीणा
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:29 PM IST

हमीरपुर: जिला में कोरोना मीटर हर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने बाहरी राज्यों से सामान्य कारणों से हमीरपुर आने वाले लोगों को पास जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है. उपायुक्त हमीरपुर ने हाई लोड शहरों से आए लोगों की निगरानी एवं अन्य प्रबंधों की समीक्षा की बैठक में यह निर्णय लिया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की और कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित मामलों वाले शहरों (हाई लोड सिटी) से जिला में आने वाले लोगों की निगरानी, स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग सहित विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की.

वीडियो.

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमित मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है. प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पिछले दो-तीन दिनों से विशेष तौर पर हाई लोड शहरों से आने वाले लोगों को केवल अति आवश्यक कारणों पर ही पास जारी किए जा रहे हैं. सामान्य कारणों से जिला में आने वाले लोगों के लिए पास फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.

बता दें कि जिला में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के बाद अब कंटेनमेंट जोन और बफर जोन की संख्या भी बढ़ गई है, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर जिम्मेदारी दोगुना हो गई है ऐसे में बाहरी राज्यों से सामान्य कारणों के लिए पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है.

गौर हो कि हमीरपुर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी देख प्रशासन ने ये निर्णस लिया है. साथ ही सभी लोगों को लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दी गई है.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से शिक्षकों को जाना पड़ सकता है स्कूल, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

हमीरपुर: जिला में कोरोना मीटर हर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन ने बाहरी राज्यों से सामान्य कारणों से हमीरपुर आने वाले लोगों को पास जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी है. उपायुक्त हमीरपुर ने हाई लोड शहरों से आए लोगों की निगरानी एवं अन्य प्रबंधों की समीक्षा की बैठक में यह निर्णय लिया है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की और कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमित मामलों वाले शहरों (हाई लोड सिटी) से जिला में आने वाले लोगों की निगरानी, स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग सहित विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की.

वीडियो.

डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमित मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है. प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पिछले दो-तीन दिनों से विशेष तौर पर हाई लोड शहरों से आने वाले लोगों को केवल अति आवश्यक कारणों पर ही पास जारी किए जा रहे हैं. सामान्य कारणों से जिला में आने वाले लोगों के लिए पास फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.

बता दें कि जिला में कोरोना के अधिक मामले सामने आने के बाद अब कंटेनमेंट जोन और बफर जोन की संख्या भी बढ़ गई है, ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर जिम्मेदारी दोगुना हो गई है ऐसे में बाहरी राज्यों से सामान्य कारणों के लिए पास जारी करने पर रोक लगा दी गई है.

गौर हो कि हमीरपुर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी देख प्रशासन ने ये निर्णस लिया है. साथ ही सभी लोगों को लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दी गई है.

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से शिक्षकों को जाना पड़ सकता है स्कूल, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.