ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंट्रों में ठहरे 'अपनों' की दिल खोलकर करें मदद: DC हमीरपुर

लॉकडाउन में बाहरी राज्यों से हमीरपुर आकर क्वारंटाइन केंद्रों में ठहरे हुए लोगों की मदद करने के लिए डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में ऐसे लोगों की बिना किसी स्वार्थ के सहायता करना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रहनी चाहिए है.

quarantine centers hamirpur
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:59 PM IST

Updated : May 16, 2020, 1:21 PM IST

हमीरपुरः क्वारंटाइन केंद्रों में बाहरी राज्यों से हमीरपुर में आकर ठहरे हुए लोगों की मदद करने के लिए डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है.

सरकार के निर्देशों के मुताबिक रेड जोन से जिला में आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. इन केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. इसमें जिला वासियों का सहयोग भी मिल रहा है.

डीसी हमीरपुर ने कहा की महामारी के इस संकट में आए ऐसे लोगों की बिना किसी स्वार्थ के सहायता करना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमीरपुर जिला ने शुरू से ही इसमें अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.

प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन की आवश्यकता के समय सभी दानी-सज्जनों एवं संस्थाओं ने आगे बढ़कर एकजुट प्रयासों से इसमें दिल खोलकर सहयोग किया है.

वीडियो

हरिकेश मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमीरपुर जिला से संबंधित “हमारे अपने”, जो कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों में विकट परिस्थितियों में फंसे हुए थे, प्रदेश सरकार की सहायता से अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच रहे हैं.

रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले ऐसे लोगों को निश्चित अवधि तक क्वारंटाइन केंद्रों में ही रखा जा रहा है. उपमंडल स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक इसके लिए क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां इनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है. प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इसमें सहयोग कर सकते हैं.

साथ ही कोई भी दानी-सज्जन या संस्था क्वारंटाइन केंद्रों में ठहरने वाले लोगों की सुविधा के लिए नया गद्दा (मैट्रेस), चादर, कंबल, तकिया, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की किट जिसमें नया तौलिया, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश उपलब्ध करवा कर अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकते हैं. इसके लिए संबंधित पंचायत के प्रधान या उपमंडल स्तर पर उपमंडलाधिकारी से सम्पर्क करें.

पढ़ेंः कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

हमीरपुरः क्वारंटाइन केंद्रों में बाहरी राज्यों से हमीरपुर में आकर ठहरे हुए लोगों की मदद करने के लिए डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील की है.

सरकार के निर्देशों के मुताबिक रेड जोन से जिला में आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. इन केंद्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं. इसमें जिला वासियों का सहयोग भी मिल रहा है.

डीसी हमीरपुर ने कहा की महामारी के इस संकट में आए ऐसे लोगों की बिना किसी स्वार्थ के सहायता करना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमीरपुर जिला ने शुरू से ही इसमें अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.

प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को राशन की आवश्यकता के समय सभी दानी-सज्जनों एवं संस्थाओं ने आगे बढ़कर एकजुट प्रयासों से इसमें दिल खोलकर सहयोग किया है.

वीडियो

हरिकेश मीणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमीरपुर जिला से संबंधित “हमारे अपने”, जो कोविड-19 महामारी के कारण बाहरी राज्यों में विकट परिस्थितियों में फंसे हुए थे, प्रदेश सरकार की सहायता से अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच रहे हैं.

रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले ऐसे लोगों को निश्चित अवधि तक क्वारंटाइन केंद्रों में ही रखा जा रहा है. उपमंडल स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक इसके लिए क्वारंटाइन केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां इनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जा रही है. प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इसमें सहयोग कर सकते हैं.

साथ ही कोई भी दानी-सज्जन या संस्था क्वारंटाइन केंद्रों में ठहरने वाले लोगों की सुविधा के लिए नया गद्दा (मैट्रेस), चादर, कंबल, तकिया, दैनिक उपयोग की वस्तुओं की किट जिसमें नया तौलिया, साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश उपलब्ध करवा कर अपना बहुमूल्य सहयोग दे सकते हैं. इसके लिए संबंधित पंचायत के प्रधान या उपमंडल स्तर पर उपमंडलाधिकारी से सम्पर्क करें.

पढ़ेंः कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

Last Updated : May 16, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.