ETV Bharat / state

चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोरोना मरीज आने से लोगों में डर, DC हमीरपुर ने की ये अपील

चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोरोना का मरीज भर्ती होने के बाद हमीरपुर जिला में लाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह चल रही थी और पैनिक का माहौल भी बन रहा था. इस डीसी हमीरपुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. सभी मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

bhota charitable hospital
चैरिटेबल अस्पताल भोटा में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:05 AM IST

हमीरपुरः जिला ऊना से कोरोना संक्रमित मरीज को चैरिटेबल अस्पताल भोटा में शनिवार को लाया गया. इस अस्पताल को सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है.

मरीज को हमीरपुर जिला में लाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह के कारण पैनिक का माहौल भी बना हुआ था. जिसके बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा लोगों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

डीसी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से संबंधित मानक प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों व सहायक स्टाफ को ऐसे मामलों की देखभाल के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है. ऐसे में आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

वीडियो

डीसी हमीरपुर ने स्वयं भी देर शाम भोटा पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधितों को जारी किए. इस परिसर को दिन में तीन बार सेनिटाइज किया जाएगा और स्वच्छता, निश्चित दूरी सहित सभी सावधानियों व मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

यहां तैनात स्टाफ के ठहरने के लिए भोटा स्थित निजी होटल भी को अधिग्रहित किया गया है. पीपीई सहित सुरक्षा उपकरण व अन्य सभी सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध करवाई गई हैं. डीसी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिल्कुल न घबराएं और सरकार व प्रशासन को सहयोग बनाए रखें.

पढ़ेंः जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

हमीरपुरः जिला ऊना से कोरोना संक्रमित मरीज को चैरिटेबल अस्पताल भोटा में शनिवार को लाया गया. इस अस्पताल को सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है.

मरीज को हमीरपुर जिला में लाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अफवाह के कारण पैनिक का माहौल भी बना हुआ था. जिसके बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा लोगों से अपील की है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

डीसी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से संबंधित मानक प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों व सहायक स्टाफ को ऐसे मामलों की देखभाल के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है. ऐसे में आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

वीडियो

डीसी हमीरपुर ने स्वयं भी देर शाम भोटा पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधितों को जारी किए. इस परिसर को दिन में तीन बार सेनिटाइज किया जाएगा और स्वच्छता, निश्चित दूरी सहित सभी सावधानियों व मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

यहां तैनात स्टाफ के ठहरने के लिए भोटा स्थित निजी होटल भी को अधिग्रहित किया गया है. पीपीई सहित सुरक्षा उपकरण व अन्य सभी सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध करवाई गई हैं. डीसी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिल्कुल न घबराएं और सरकार व प्रशासन को सहयोग बनाए रखें.

पढ़ेंः जो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

Last Updated : Apr 12, 2020, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.