ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की अस्थियां इकट्ठा कर रहे थे परिजन, अचानक श्मशान घाट हुआ जमींदोज - Himachal News

गनीमत ये रही कि बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करने गए परिजन श्मशानघाट का लेंटर गिरने से बाल-बाल बचे.

cremation ground Collapsed in hamirpur
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:25 AM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बाहन्वीं के तहत गांव भरमोटी मैं एक बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करते समय अचानक का श्मशानघाट जमींदोज हो गया. गनीमत ये रही कि बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करने गए परिजन श्मशानघाट का लेंटर गिरने से बाल-बाल बचे.

श्मशानघाट का लेंटर गिरता देख परिजनों समेत आधा दर्जन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. जानकारी के अनुसार गांव में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार भरमोटी गांव के साथ बने श्मशानघाट में किया गया.

सुबह जब परिजन और ग्रामीण श्मशानघाट पर अस्थियां धोने व एकत्रित करने गए तो कुछ ही समय में श्मशानघाट का लेंटर धड़ाम से गिर गया. इससे सभी सदस्य लेंटर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. लेंटल का मलबा श्मशानघाट के फर्श पर पड़ गया.

वहीं, लेंटर का मलबा गिरने के कारण बुजुर्ग महिला की अस्थियां उसके नीचे दब गई. बाद में सभी लोगों ने लेंटर के मलबे और उसके हिस्से को तोड़कर वहां से हटाया गया और अस्थियों को एकत्रित किया गया. पंचायत प्रधान दीप चंद का कहना है कि श्मशान घाट का लेंटर बारिश कि वजह से लेंटर गिरा है. जल्द ही इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बाहन्वीं के तहत गांव भरमोटी मैं एक बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करते समय अचानक का श्मशानघाट जमींदोज हो गया. गनीमत ये रही कि बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करने गए परिजन श्मशानघाट का लेंटर गिरने से बाल-बाल बचे.

श्मशानघाट का लेंटर गिरता देख परिजनों समेत आधा दर्जन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. जानकारी के अनुसार गांव में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और उनका अंतिम संस्कार भरमोटी गांव के साथ बने श्मशानघाट में किया गया.

सुबह जब परिजन और ग्रामीण श्मशानघाट पर अस्थियां धोने व एकत्रित करने गए तो कुछ ही समय में श्मशानघाट का लेंटर धड़ाम से गिर गया. इससे सभी सदस्य लेंटर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. लेंटल का मलबा श्मशानघाट के फर्श पर पड़ गया.

वहीं, लेंटर का मलबा गिरने के कारण बुजुर्ग महिला की अस्थियां उसके नीचे दब गई. बाद में सभी लोगों ने लेंटर के मलबे और उसके हिस्से को तोड़कर वहां से हटाया गया और अस्थियों को एकत्रित किया गया. पंचायत प्रधान दीप चंद का कहना है कि श्मशान घाट का लेंटर बारिश कि वजह से लेंटर गिरा है. जल्द ही इसकी मरम्मत करवा दी जाएगी.

Intro:बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्र कर रहे थे परिजन, अचानक श्मशान घाट हुआ
हमीरपुर।
जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बाहन्वीं के तहत गांव भरमोटी मैं एक बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्र करते समय अचानक का श्मशानघाट जमींदोज हो गया। बुजुर्ग महिला की अस्थियां एकत्रित करने गए परिजन श्मशानघाट का लेंटर गिरने से बाल-बाल बचे। श्मशानघाट का लेंटल गिरता देख परिजनों समेत आधा दर्जन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया है।

जानकारी के अनुसार गांव में बीमारी के चलते एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी और उसका अंतिम संस्कार भरमोटी गांव के साथ बने श्मशानघाट में किया गया। सुबह जब परिजन और ग्रामीण श्मशानघाट पर अस्थियां धोने व एकत्रित करने गए तो कुछ ही समय में श्मशानघाट का लेंटर धड़ाम से गिर गया। इससे सभी सदस्य लेंटर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। लेंटल का मलबा श्मशानघाट के फर्श पर पड़ गया। इससे अस्थियां मलबे के नीचे दब गई। बाद में लेंटर के मलबे और उसके हिस्से को तोड़कर वहां से हटाया गया और अस्थियों को एकत्रित किया गया। इस घटना से सभी लोग सहमे हुए हैं।


Body:
बाहन्वीं पंचायत प्रधान दीप चंद का कहना है कि श्मशानघाट का लेंटर गिरने की सूचना मिलते ही वह वार्ड पंचों के साथ मौके पर गए थे बारिश कि वजह सेे लेंटर गिरा है। पंचायत प्रधान का दावा है कि जल्दी ही इसकी मरम्मत करवाकर लेंटल डाला जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.