हमीरपुर: चैरिटेबल अस्पताल भोटा में एडमिट सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. यहां पर 39 मरीजों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 38 का सफल उपचार हो गया है जबकि एक व्यक्ति की मौत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाते वक्त हो गई थी. मेडिकल कॉलेज से कुल 5 लोगों को रेफर किया गया था, जिनमें से 4 का सफल उपचार हो गया है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि सब मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन एक मरीज जो डायबिटीज से पीड़ित है उसे अभी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उसकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम इस पर विचार कर रही है कि उन्हें कब घर भेजना है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों पर अधिक निगरानी रखनी पड़ती है.
बता दें कि जिला में सबसे पहले कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चैरिटेबल अस्पताल भोटा में ही शुरू हुआ था. यहां पर कुल 39 मरीज उपचार के लिए लाए गए थे, जिनमें से 34 का यही पर सफल उपचार हो गया, जबकि 5 लोगों को यहां से रेफेर किया गया जिनमें से 4 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का स्टाफ सेवाएं दे रहा था.
भोटा कोविड सेंटर में सभी मरीजों का इलाज सफल होने पर मेडिकल और पेरा मेडिकल स्टाफ रेड कारपेट बिच्छाकर और फूल बरसाकर अभिनंदन किया गया. बता दें कि हमीरपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 131 तक पहुंची है.